बिलासपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक दी हैं. प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस भी पूरी ताकत मरवाही उपचुनाव में लगा दी है. इसी के तहत भाजपा ने धनपुर गांव में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
मरवाही विधानसभा उप चुनाव में युवाओं को रिझाने के लिए धनपुर गांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. बीजेपी ने युवाओं से सम्मेलन के माध्यम से वोट की अपील की. कार्यक्रम में पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, ओपी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.
छत्तीसगढ़ उपचुनाव : अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द, मचा बवाल
जोगी के जाति मामले में राय
वहीं मीडिया ने जोगी के जाति मामले में भाजपा के आदिवासी नेताओं और सामान्य नेताओं के बयानों में विरोधाभास पर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि सबकी अपनी अलग-अलग विचारधारा हो सकती है. जबकि महिलाओं पर बढ़ रहे मामले पर कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है. कोई भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई: विष्णु देव साय
विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में अशांति है. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के ऊपर दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर है. ऐसे कई मामले हैं जो दर्ज भी नहीं हो रहे हैं, जिस पर हस्तक्षेप कर रहे हैं. वहीं मामले दर्ज होते हैं कानून नाम की चीज नहीं रह गई है.