बिलासपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद अरुण साव के घर पर प्रदर्शन किया. 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद अरुण साव के घर पर ढोल-नगाड़े सहित जमकर प्रदर्शन किया. इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था .
प्रदर्शन के दौरान सांसद और प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के भी नारे भी लगाए गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बैरिकेट्स को तोड़कर उस पर चढ़कर अंदर जाने की कोशिश की, जिसे पुलिसकर्मियों ने नाकाम कर दिया.
पढ़े: कवर्धा : रफ्तार ने फिर छीनी एक युवा की जिंदगी
कार्यक्रम की सूचना पर यहां पहले से ही बेरिकेट्स लगा दिये गये थे. इसके अलावा बाबजी पार्क का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया था और मुख्यमार्ग रिंग रोड 2 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रहे हैं और छत्तीसगढ़ का धान नहीं खरीद रहे हैं.