बिलासपुर: मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 24 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है. लेकिन इससे पहले पीड़ित को अपना जवाब कोर्ट के समक्ष पेश करने शासन को निर्देशित किया है. मालूम हो कि रेप को लेकर युवती ने रायपुर में पलाश चंदेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. तब से ही यह मामला पूरे प्रदेश में गरमाया हुआ है.
24 फरवरी के पहले देना होगा जवाब: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के मामले में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में कोर्ट ने शासन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि महिला को मामला हाईकोर्ट पहुंचने की जानकारी शासन दें. इसके साथ ही महिला को यदि उनके एफआईआर निरस्त करने के मामले में कोई भी बात अपनी रखनी हो तो वह 24 फरवरी के पहले अपना जवाब पेश कर सकते हैं.
युवती ने रायपुर में दर्ज कराई है शिकायत: नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में रेप की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता महिला एससी वर्ग से आती है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग तक कर दी है. रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है.
फेसबुक के जरिए हुआ था संपर्क: यह बात भी सामने आई है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए. 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.
रायपुर से मामला चाम्पा थाना ट्रांसफर: पूरा मामला अन्य जिला का होने की वजह से रायपुर के महिला थाना दैहिक शोषण का मामला दर्ज तो किया लेकिन मामला जीरो में कायम किया और जांजगीर चांपा जिले का होने के कारण रायपुर में पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो में हुए. एफआईआर रायपुर पुलिस ने केस को जांजगीर चांपा पुलिस को भेज दिया है. केश डायरी मिलने के बाद पूरे मामले को जांजगीर पुलिस हाई प्रोफाइल मामला बोन के कारण संवेदनशीलता से जांच शुरू कर दी है.