बिलासपुरः बीजेपी ने बिलासपुर नगर निगम के लिए बुधवार दोपहर अपना एक अलग घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र 35 बिंदुओं में जारी किया है. इस दौरान प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने घोषणा पत्र में निगम सीमा के तहत मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी निगम के टैक्स में रियायत, 24 घंटे शुद्ध पेयजल, दुकानदारों को जल कर में छूट, अमृत मिशन, सीवरेज, स्मार्ट सिटी जैसे अधूरे कामों को पूरा करने का वादा किया गया है.
नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर कटाक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि उनके महापौर बनने पर घोषणापत्र को वो पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रयास करेंगे. साथ ही कौशिक ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में किए हुए अपने किसी भी वादों को पूरी तरह से लागू नहीं कर पाई है.