ETV Bharat / state

बिलासपुर : गौरेला थाने पहुंची बीजेपी नेता समीरा पैकरा, अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:58 AM IST

समीरा ने कहा कि, पुलिस अगर जल्द अमित की गिरफ्तारी नहीं करती, तो वो थाने में ही धरने पर बैठेंगी, वहीं गौरेला पुलिस की माने तो वो मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी.

समीरा पैकरा ने दिया लिखित शिकायत

बिलासपुर : बीजेपी नेता समीरा पैकरा गुरुवार को गौरेला थाने पहुंची, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपते हुए 420 के मामले में जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की. समीरा ने कहा कि, पुलिस अगर जल्द अमित की गिरफ्तारी नहीं करती, तो वो थाने में ही धरने पर बैठेंगी, वहीं गौरेला पुलिस की माने तो वो मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी.

समीरा पैकरा ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की

'सारबहरा दर्शाया था जन्म स्थान'
दरअसल, मामला 3 फरवरी 2019 का है, जब बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने गौरेला थाने पहुंचकर अमित जोगी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी. समीरा के मुताबिक अमित जोगी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन भरने के दौरान झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें उन्होंने अपना जन्म स्थान 1978 सारबहरा दर्शाया था'.

'शपथ पत्र में दी गलत जानकारी'
समीरा ने ये कहते हुए शिकायत की थी कि, अमित का जन्म 1977 में डल्लास टेक्सास अमेरिका में हुआ था और उन्होंने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है.

अब तक नहीं हुई कार्रवाई
समीरा की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने अमित जोगी के खिलाफ 3 फरवरी 2019 को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन आज तक मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.

बिलासपुर : बीजेपी नेता समीरा पैकरा गुरुवार को गौरेला थाने पहुंची, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपते हुए 420 के मामले में जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की. समीरा ने कहा कि, पुलिस अगर जल्द अमित की गिरफ्तारी नहीं करती, तो वो थाने में ही धरने पर बैठेंगी, वहीं गौरेला पुलिस की माने तो वो मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी.

समीरा पैकरा ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की

'सारबहरा दर्शाया था जन्म स्थान'
दरअसल, मामला 3 फरवरी 2019 का है, जब बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने गौरेला थाने पहुंचकर अमित जोगी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी. समीरा के मुताबिक अमित जोगी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन भरने के दौरान झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें उन्होंने अपना जन्म स्थान 1978 सारबहरा दर्शाया था'.

'शपथ पत्र में दी गलत जानकारी'
समीरा ने ये कहते हुए शिकायत की थी कि, अमित का जन्म 1977 में डल्लास टेक्सास अमेरिका में हुआ था और उन्होंने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है.

अब तक नहीं हुई कार्रवाई
समीरा की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने अमित जोगी के खिलाफ 3 फरवरी 2019 को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन आज तक मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.

Intro:CG_BLS_SAMIRA_0606_CGC10013

बिलासपुर भाजपा नेत्री समीरा पैकरा आज अपने समर्थकों के साथ गौरेला थाने पहुचकर पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे jccj प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की 420 के मामले में गिरफतारी मांग की है वही समीरा की माने तो पुलिस अगर जल्द अमित की गिरफतारी नही करती तो वो थाने में धरना पर बैठेंगी वही गौरेला पुलिस की माने तो वो मामले में जल्द ही कार्यवाही करेगी।दरअसल मामला 3 फरवरी 2019 का है जब भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने पहुचकर अमित जोगी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी जिसपर पुलिस ने fir भी दर्ज किया गया था समीरा के अनुसार अमित जोगी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन भरने के दौरान झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था जिसमे उन्होंने अपना जन्मस्थान 1978 सारबहरा बतलाया था जबकि अमित का जन्म 1977 बतलाया था उसमें उन्होंने डल्लास टेक्सास अमेरिका में होने की बात कही थी मामले में समीरा की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने अमित जोगी के खिलाफ 3 फरवरी 2019 को धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था पर आज तक उसमे कार्यवाही नही की है वही समीरा की माने तो अगर पुलिस मामले में अमित के खिलाफ कार्यवाही नही करती तो वो थाने में ही धरना करेगी।वही पुलिस की माने तो मामले में वो जल्द ही आगे की कार्यवाही करेगी।

बाइट 1 समीरा पैकरा भाजपा नेत्री
बाइट 2 यू एस नेताम सब इस्पेक्टर गौरेला


Body:CG_BLS_SAMIRA_0606_CGC10013


Conclusion:CG_BLS_SAMIRA_0606_CGC10013
Last Updated : Jun 7, 2019, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.