बिलासपुर: भाजपा नेता व पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास में बिलासपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा. chhattisgarh gaurav diwas उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "चार वर्ष का कार्यकाल गौरव दिवस नहीं छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाला दिवस है. bjp opposing gaurav diwas जहां पर अपराध बढ़ रहे हो, भ्रष्टाचार बढ़ रहा हो, जहां अधिकारी जेल जा रहे हो, जहां पर कोल, सड़क जंगल, जमीन, धान माफिया पैदा हो रहे हो, जहां नौजवानों को किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हो, जहां विकास से काम अवरुद्ध हो गए हों, वहां केवल सीएम का सरकार का चेहरा चमकाने के लिए गौरव दिवस मनाना केवल दिखावा है, जनता के अधिकारों को छीनना है." bilaspur news update
"अपराध के मामले में प्रदेश तीसरे स्थान पर": आगे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी को पश्चाताप करना चाहिए. प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए. सरकार को श्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए. 4 सालों में उन्होंने क्या किया. अपने लिए करोड़ों का वकील और अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के मामलों के लिए उन्होंने किसको खड़ा किया. 32 परसेंट आरक्षण से 20 परसेंट हो गया. इसके लिए कोई दोषी है तो वो सरकार है. सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. लेकिन अपनी गलती छुपाने के लिए अब वही राज्यपाल के ऊपर दोषारोपण कर रहे हैं. प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के यहां ईडी का छापा पड़ा है. यह देश के इतिहास में पहली बार होगा किसी एक राज्य के 4 आईएएस अधिकारियों के यहां ईडी का छापा पड़ा हो, जो देश की सबसे प्रतिष्ठित सर्विस है वह आईएएस आईपीएस की सर्विस है. ऑल इंडिया सर्विस है. ऑल इंडिया सर्विस को बदनाम करना ये आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. अपराध के मामले में प्रदेश तीसरे स्थान पर है. गढ़बो छग का नारा बोड़बो छग हो गया है."