ETV Bharat / state

bilaspur corporation: नेता प्रतिपक्ष ने पालिका अध्यक्ष के केबिन में पोती कालिख, अनियमितता को लेकर की शिकायत

बिलासपुर के तखतपुर नगर पालिका में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने निगम कार्यालय और अध्यक्ष के केबिन, नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया. तखतपुर नगर पालिका में फैली अनियमितता को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरने पर भी बैठ गए. Ishwar Dewangan protest in bilaspur corporation

Ishwar Dewangan protest in bilaspur corporation
पालिका अध्यक्ष के केबिन में पोती कालिख
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:46 PM IST

बिलासपुर: शहर के तखतपुर नगर पालिका में फैली अनियमितता और क्षेत्र के समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने आंदोलन किया. समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों के साथ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था. बावजूद इसके समस्याओं को सुलझाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने आंदोलन किया है.

ऑफिस के केबीन और नेम प्लेट पर पोता कालिख: नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन गुरुवार को नगर पालिका ऑफिस पहुंचे. यहां पहले वे नगर पालिका सीएमएचओ के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. इसके बाद उन्होंने निगम कार्यालय और अध्यक्ष के केबिन पर कालिख पोत दिया. नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने बताया कि, "नगर के पर्यटन केंद्र के रखरखाव, लंबित निर्माण कार्य, नियम को दरकिनार कर सलाहकार समिति का गठन, परिषद की सामान्य सभा आयोजित न करने, पूर्व में पारित 400 हितग्राहियों के पेंशन और सफाई व्यवस्था सहित 9 बिंदुओं पर शिकायत की थी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसका विरोध जताने के लिए कार्यालय में कालिख पोता है."

यह भी पढ़ें: Bilaspur News बिलासपुर में प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी

तखतपुर पुलिस ने की मामले में कार्रवाई: वहीं कार्यालय में कालिख पोतने के बाद तखतपुर नगर पालिका की राजनीति गरमाई हुई है. मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन पर कार्रवाई की मांग की है. वही तखतपुर पुलिस ने शिकायत मिलने पर सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बिलासपुर: शहर के तखतपुर नगर पालिका में फैली अनियमितता और क्षेत्र के समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने आंदोलन किया. समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों के साथ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था. बावजूद इसके समस्याओं को सुलझाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने आंदोलन किया है.

ऑफिस के केबीन और नेम प्लेट पर पोता कालिख: नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन गुरुवार को नगर पालिका ऑफिस पहुंचे. यहां पहले वे नगर पालिका सीएमएचओ के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. इसके बाद उन्होंने निगम कार्यालय और अध्यक्ष के केबिन पर कालिख पोत दिया. नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने बताया कि, "नगर के पर्यटन केंद्र के रखरखाव, लंबित निर्माण कार्य, नियम को दरकिनार कर सलाहकार समिति का गठन, परिषद की सामान्य सभा आयोजित न करने, पूर्व में पारित 400 हितग्राहियों के पेंशन और सफाई व्यवस्था सहित 9 बिंदुओं पर शिकायत की थी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसका विरोध जताने के लिए कार्यालय में कालिख पोता है."

यह भी पढ़ें: Bilaspur News बिलासपुर में प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी

तखतपुर पुलिस ने की मामले में कार्रवाई: वहीं कार्यालय में कालिख पोतने के बाद तखतपुर नगर पालिका की राजनीति गरमाई हुई है. मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन पर कार्रवाई की मांग की है. वही तखतपुर पुलिस ने शिकायत मिलने पर सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.