ETV Bharat / state

मरवाही का महासमर: मरवाही में जमा हुए दिग्गज, प्रत्याशियों के लिए किया चुनाव प्रचार - भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह

मरवाही विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए शनिवार को मरवाही में भाजपा और कांग्रेस के नताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हुईं. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी चुनावी जनसंपर्क किया और अपने प्रत्याशी के लिए लोगों से समर्थन मांगा.

BJP and Congress leaders reached Marwahi
सभाओं को संबोधित करते दोनों पार्टी के नेता
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:14 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता मरवाही पहुंचे. यहां दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.

मरवाही के महासमर में दिग्गज

भाजपा प्रदेशध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने मरवाही विधानसभा के मड़ई, अमारू, बेलपत और नेवरी गांव में जनसंपर्क किया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के पक्ष में वोट मांगा. विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस डरी हुई है. कांग्रेस उपचुनाव में सफल नहीं होगी. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सभी का उपयोग कर रही है.

साम दाम दंड भेद अपना रही कांग्रेस: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी को पता है कि सूरत से ट्रकों में कपड़े आ रहे हैं. क्षेत्र में एल्मुनियम के बर्तन बांटे जा रहे हैं. साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हर 4 घंटे में दुष्कर्म के मामले रजिस्टर्ड हो रहे हैं. ये सभी घटनाएं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बहन-बेटी और नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही है. यह सरकार के लिए कलंक साबित हो रहा है. टीएस सिंहदेव के कार्यकर्ताओं में असंतोष वाले बयान पर विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ने के कारण पार्टी को संभालना मुश्किल हो गया है. यह लोग सरकार क्या चलाएंगे.

सरकार की नीतियों से प्रभावित है जनता: मोहन मरकाम

दूसरी तरफ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी मरवाही में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. मरकाम ने भी अपने प्रत्याशी डॉ. केके धुव्र के लिए प्रचार करते हुए जनता से समर्थन मांगा. मोहन मरकाम ने कहा कि जनता में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. कांग्रेस की नीतियों और सरकार की योजनाओं से मरवाही की जनता प्रभावित है.

मरवाही का महासमर: नतीजे से पहले ही जीत के कॉन्फिडेंस में कांग्रेस

डॉ. गंभीर सिंह में सेवा भावना नहीं: मोहन मरकाम

मरकाम ने कहा कि कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के गृहग्राम से भी लीड करेगी. मोहन मरकाम में भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह पर भी आरोप लगाया कि गंभीर सिंह ने इलाज कराने के लिए गए मरीजों के साथ अन्याय किया है. अनाप-शनाप रेट में मरीजों का इलाज किया है. यहां तक कि मरीज की मौत होने पर भी पैसा न मिलने तक उनके शव को छोड़ा नहीं गया. इससे साबित होता है कि डॉ. गंभीर सिंह के मन में सेवा भावना नहीं है.

आदिवासियों के साथ हुआ अन्याय: मोहन मरकाम

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे पर आदिवासी युवती को भगा ले जाने के आरोप पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के साथ लगातार अन्याय कर रही थी. इसके कई उदाहरण हैं. 15 सालों में आदिवासियों की संख्या 2 परसेंट कम हो गई थी. मरकाम ने कहा कि रमन सिंह और नंदकुमार साय को वह आंकड़े देखने चाहिए. आदिवासी महिला के मामले में मरकाम ने कहा कि जिलाध्यक्ष के बेटे के मामले में कानून अपना काम कर रही है. सरकार सख्त है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता मरवाही पहुंचे. यहां दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.

मरवाही के महासमर में दिग्गज

भाजपा प्रदेशध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने मरवाही विधानसभा के मड़ई, अमारू, बेलपत और नेवरी गांव में जनसंपर्क किया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के पक्ष में वोट मांगा. विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस डरी हुई है. कांग्रेस उपचुनाव में सफल नहीं होगी. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सभी का उपयोग कर रही है.

साम दाम दंड भेद अपना रही कांग्रेस: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी को पता है कि सूरत से ट्रकों में कपड़े आ रहे हैं. क्षेत्र में एल्मुनियम के बर्तन बांटे जा रहे हैं. साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हर 4 घंटे में दुष्कर्म के मामले रजिस्टर्ड हो रहे हैं. ये सभी घटनाएं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बहन-बेटी और नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही है. यह सरकार के लिए कलंक साबित हो रहा है. टीएस सिंहदेव के कार्यकर्ताओं में असंतोष वाले बयान पर विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ने के कारण पार्टी को संभालना मुश्किल हो गया है. यह लोग सरकार क्या चलाएंगे.

सरकार की नीतियों से प्रभावित है जनता: मोहन मरकाम

दूसरी तरफ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी मरवाही में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. मरकाम ने भी अपने प्रत्याशी डॉ. केके धुव्र के लिए प्रचार करते हुए जनता से समर्थन मांगा. मोहन मरकाम ने कहा कि जनता में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. कांग्रेस की नीतियों और सरकार की योजनाओं से मरवाही की जनता प्रभावित है.

मरवाही का महासमर: नतीजे से पहले ही जीत के कॉन्फिडेंस में कांग्रेस

डॉ. गंभीर सिंह में सेवा भावना नहीं: मोहन मरकाम

मरकाम ने कहा कि कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के गृहग्राम से भी लीड करेगी. मोहन मरकाम में भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह पर भी आरोप लगाया कि गंभीर सिंह ने इलाज कराने के लिए गए मरीजों के साथ अन्याय किया है. अनाप-शनाप रेट में मरीजों का इलाज किया है. यहां तक कि मरीज की मौत होने पर भी पैसा न मिलने तक उनके शव को छोड़ा नहीं गया. इससे साबित होता है कि डॉ. गंभीर सिंह के मन में सेवा भावना नहीं है.

आदिवासियों के साथ हुआ अन्याय: मोहन मरकाम

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे पर आदिवासी युवती को भगा ले जाने के आरोप पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के साथ लगातार अन्याय कर रही थी. इसके कई उदाहरण हैं. 15 सालों में आदिवासियों की संख्या 2 परसेंट कम हो गई थी. मरकाम ने कहा कि रमन सिंह और नंदकुमार साय को वह आंकड़े देखने चाहिए. आदिवासी महिला के मामले में मरकाम ने कहा कि जिलाध्यक्ष के बेटे के मामले में कानून अपना काम कर रही है. सरकार सख्त है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.