बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर जोन अपनी साफ-सफाई को लेकर देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक देशभर के 720 स्टेशनों पर सर्वे किया था, जिसमें बिलासपुर जोन को देश में दूसरा स्थान मिला है.
बता दें कि जोन ने साल 2017 में 29वां और 2016 में 16वां रैंक हासिल किया था. जोन के लिए चुनौती इस बार टॉप टेन में पहुंचना था, लेकिन जयपुर के बाद बिलासपुर ने पूरे देश में दूसरा स्थान लाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.
जोन के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, भाटापारा, दुर्ग, भिलाई-पॉवर हाउस, भंडारा रोड, इतवारी, कामठी, रामटेक, गोंदिया, चांदाफोर्ट, अम्बिकापुर, रायगढ़, शहडोल, कोरबा, चांपा, पेंड्रा रोड, अनुपपुर, उमरिया जैसे 20 स्टेशनों में सर्वे का काम हुआ, जिसमें 13वें रैंक के साथ राजनांदगांव का परफॉर्मेंस सबसे बेहतर है.
वहीं मुख्यालय स्टेशन बिलासपुर के लिए 139वें रैंक पर लुढ़क जाना चिंता का विषय है. रेलवे अधिकारी जोन के इस परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और आगे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जता रहे हैं.