बिलासपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बिलासपुर वर्सेस कोरबा के बीच बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में यह प्रतियोगिता खेला गया. इसमें कोरबा के कप्तान पुष्पराज सिदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 80.4 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई.
बता दें कि बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया. जबकि ओम वैष्णव, मितेश ब्यादवल और जितेश ने दो-दो विकेट और एक विकेट मोहम्मद साद ने लिया. बिलासपुर ने अच्छी बोलिंग करते हुए कोरबा की टीम को कम रनों के लक्ष्य पर ही रोक दिया. शनिवार को फिर हुए मैच में कोरबा पहली पारी में 83 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद कोरबा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए ओम वैष्णव की गेंदबाजी के सामने 40 ओवर 2 बॉल में 113 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई.
कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पुष्पराज सबसे ज्यादा रन 40 रन का योगदान दिया. वहीं, बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ओम वैष्णव ने शानदार गेंदबाजी की और 16 ओवर 2 बॉल में 40 रन देकर 7 विकेट ले लिए. उपेंद्र यादव ने 2 विकेट और 1 विकेट मयंक सोनकर को मिले हैं.बिलासपुर ने 197 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर में बिना किसी विकेट खोए 7 रन बना लिए. अभी भी जीत के लिए 190 रनों की आवश्यकता है. ऋषभ ध्रुव ने 5 रन और उपेंद्र यादव ने 2 रन बनाए हैं. फिलहाल ये मैच जारी रहेगा.