बिलासपुर: सोमवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फिर एक बार लूटपाट हुई है. अज्ञात हमलावरों ने एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और लूटपाट कर फरार हो गए. घायल छात्र को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार अज्ञात बाइक सवारों की तलाश कर रही है.
छात्र से लूटपाट की कोशिश: जशपुर आस्ता के रहने वाले रंजीत कुमार मस्तूरी में रहकर आईटीआई में पढ़ाई करता है. जो सोमवार की सुबह बिलासपुर का जरहाभाटा मंदिर चौक में बस से उतर कर पैदल मगरपारा होते एलआईसी भवन जा रही था. इसी दौरान बाइक सवार चार युवक उसके पास पहुंचे और उसे रोककर रूपये की मांग करने लगे. छात्र ने रूपये देने से मना किया, तो उसके साथ मारपीट करते हुए अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. छात्र के चिल्लाने पर हमलावर बाइक से फरार हो गए.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस: इस दौरान पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने छात्र रंजीत की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात: इसी तरह का मामला बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में भी हुआ है. एक दिन पहले कोरबा कटघोरा से आ रहे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की कोशिश की थी. मैनेजर के जांघ पर चाकू से हमला कर धमकी देते हुए बाइक को छीन कर फरार हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट मैनेजर ने पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है. उस मामले में भी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.