बिलासपुर: तखतपुर इलाके में बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे वृद्ध से तीन नकाबपोश लूटेरों ने 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे. तखतपुर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर लुटेरों की तलाश कर रही थी, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों का सुराग बताने वालों को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है. सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किया है.
![Bilaspur SP announced a reward of 10 thousand to those who gave clues of robbers in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-05-sp-denge-inam-cgc10065_29102020204556_2910f_1603984556_643.jpg)
बिलासपुर: चोरों के निशाने पर सरकारी राशन दुकानें, पिछले कई दिनों में हजारों क्विंटल राशन पार
जानकारी के मुताबिक बुधवार को तखतपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अब्बास हीरानी 60 हजार राशि निकालकर पैदल कॉलेज की ओर से घर जा रहे थे, तभी जेएमपी कॉलेज के पास मौके की तलाश में बैठे तीन नकाबपोश रकम लूट कर फरार हो गए. इतना ही नहीं डंडे से मारपीट की और फरार हो गए.
बेमेतरा: मालिक के पलक झपकते ही पैसों से भरा थैला ले उड़ा नौकर, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश जारी
मुख्य मार्ग में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपियों की तलाश कर रही है.