बिलासपुर: कोरोना संकट के दौर में भी बिलासपुर रेल मंडल मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों का परिचालन करते हुए पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है. इसके साथ ही साथ यात्री सुविधा और सुरक्षा संबधि जरूरी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पूरा किया जा रहा है. कोरोना महामारी की विश्वव्यापी आपदा को अवसर में बदलते हुए सामान्य दिनों में असंभव से लगने वाले सुरक्षा के सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया. कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए 50 दिनों के अल्प समय में ही मंडल के 13 समपार फाटकों को बंद करने के लिए पूर्व निर्मित कांक्रीट सेगमेन्ट को रिकॉर्ड समय में सुरक्षापूर्वक पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया.
बिलासपुर सेकंड एंट्री गेट सहित 4 स्टेशनों में फुट ओवरब्रिज में गर्डरों की लांचिंग की गई. 715 किलोमीटर रेलपथ की पैकिंग और 55 किलोमीटर रेलपथ में गिट्टी की छनाई का कार्य कर बीते वर्षों की तुलना में दो गुना कार्य कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
कोविड मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं
- कोविड मरीजों की स्वास्थ्य लाभ के लिए कोचिंग डिपो बिलासपुर में 56 कोचों को आइसोलेशन वार्ड स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 4 हजार पीपीई किट बनवाए गए हैं.
- रेलवे चिकित्सालय बिलासपुर में 75 बेड क्षमता से युक्त कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिसमें कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है.
- मंडल से गुजरने वाली 363 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में वाणिज्य विभाग ने IRCTC के माध्यम से 3 लाख 58 हजार से ज्यादा निःशुल्क भोजन पैकेट और बोतलबंद पानी उपलब्ध कराए गए.
बिजनेस डवलपमेंट यूनिट का गठन
अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के लिए माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों और कार्य योजनाओं पर काम किया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा सभी रेलवे जोन में रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सार्थक कदम उठाने के लिए बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन किया गया है. मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक के नेतृत्व में यूनिट बनाकर कार्य किया जा रहा है. इसमें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर को इसका सदस्य बनाया गया है.
लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य
बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से मिलकर उन्हें रेलवे से माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित कर रहें हैं. साथ ही रेलवे की ओर से माल परिवहन के लिए दी जाने वाली विशेष रियायतों से भी उन्हें अवगत करा रहे हैं. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के माध्यम से लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुए अल्प समय में ही 77 हजार टन अतिरिक्त लोडिंग किया गया है. उपभोक्ताओं को उनके माल की त्वरित डिलीवरी करने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत पिछले साल की तुलना में मालगाड़ियों की औसत गति में 87 फीसदी की वृद्धि की गई है.
पढ़ें- 4 महीने से तैयार कोविड 19 कोच बेकार पड़ी, कोरोना से जंग में नहीं हुआ इसका इस्तेमाल
मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से जुड़े अनेकों कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं. आवश्यकतानुसार नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन और चौथीलाइन का कार्य भी मंडल में किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत ब्रजराजनगर सेक्शन में ब्रजराजनगर से जामगा तक 41 किमी और पेण्ड्रारोड-निगौरा तक 26 किलोमीटर नई तीहरीकरण लाइन का कार्य किया गया. इसके अलावा ब्रजराजनगर से बेलपहाड़ तक अप दिशा में 09 किलोमीटर नई चौथी लाइन का कार्य किया गया है.