बिलासपुर: होली के दौरान न्यायधानी बिलासपुर में सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. हुड़दंगियो में सख्त संदेश देते हुए बिलासपुर पुलिस ने रविवार को पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस की भूमिका रहेगी सख्त
बिलासपुर पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करता दिखा तो पुलिस उसके खिलाफ होली के दिन भी सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस जबरन रंग लगानेवालों पर भी नजर बनाए रखेगी.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: होली के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर
हथियारबंद जवानों का फ्लैग मार्च बिलासपुर के पुलिस लाइन से निकलकर, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, स्टेशन रोड और व्यापार विहार रोड सहित कई इलाको से होकर गुजरा और जनता को शांतिपूर्वक होली मनाने का संदेश दिया. होली के मद्देनजर पुलिस ने बिलासपुर में सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया है. शहर को 10 सेक्टरों में बांटकर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस ने तेज रफ्तार फर्राटा भरने वाले दुपहिया चालकों को पकड़ना शुरू कर दिया है. होली के दिन भी नशेड़ी चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पुलिस की सख्ती
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी होली के मद्देनजर अवैध शराब का परिवहन, अवैध हथियार, असामाजिक तत्व और नशे की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख 24 घंटे चेकिंग की जा रही है. जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गांव में जा जाकर लोगों को शासन की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के पालन के बारे में बता रहे हैं. लोगों को बढ़ते संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए समझाइश दी जा रही है.