बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के इन दिनों भारी मात्रा में कैश मिलने का सिलसिला चल रहा है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिला और राज्यों की सीमा पर चैकपोस्ट बनाकर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इस पर अमल करते हुए लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस चेकिंग में लाखों रुपये कैश जब्त किया जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर में गाड़ी चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपये कैश मिला.
शहर के अलग अलग चौक पर बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई: तारबाहर थाना पुलिस व्यापार विहार चौक में गाड़ी चेकिंग अभियान चला रही थी. जांच के दौरान महाराणा प्रताप चौक की तरफ से आ रही क्रेटा कार को रुकवाकर जांच करने पर कार के अंदर एक काले रंग का बैग मिला. बैग में ढेर सारे रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने कार चालक से रुपयों के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए. थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में जांच जारी है.
कोनी में कार में मिले लाखों रुपये: दूसरे मामले में कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिला. टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान रतनपुर की तरफ से आ रही कार में जांजगीर के रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 7 लाख 50 हजार रुपये कैश मिला. कार सवार ने रकम के बारे में संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने रकम जब्त करने की कार्रवाई की.
इससे पहले रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोडपारा सीताराम मंदिर के पास भारी मात्रा में चांदी के गहने जब्त किए थे. जब्त गहनों की कीमत 44 लाख रुपये बताई गई. एक कार से ढाई लाख रुपये कैश मिला.