बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस विभाग ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. 8 मार्च से 14 मार्च तक अभिव्यक्ति अभियान के जरिए जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है.
महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस की महिला विंग ने लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को इकट्ठा किया. महिला एवं बाल संबंधी अपराधों और अधिकारों की जानकारी दी गई. महिला सशक्तिकरण को लेकर बिलासपुर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती रही है. महिला जागरूकता सप्ताह के जरिए बिलासपुर पुलिस महिलाओं के अधिकारों की जानकारी उन तक पहुंचा रही है.
'छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में कर रहा काम'
53 महिलाओं का हुआ सम्मान
बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नारी सम्मान दिवस मनाया गया. अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 53 महिलाओं को बिलासपुर पुलिस ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया.
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
बिलासपुर पुलिस ने महिलाओं को आत्मसुरक्षा के गुर भी सिखाए. 14 मार्च तक चलने वाले महिला जागरूकता सप्ताह में अलग-अलग क्रियाकलाप से बिलासपुर पुलिस महिलाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है.