बिलासपुर: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग के बाद पुलिस ने भी कमर कस ली है. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दोपहर से लेकर देर रात तक लोगों से एहतियात बरतने के अपील कर रहे हैं. वहीं थाने को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग थाने क्षेत्र में सोशल मीडिया में ग्रुप बनाकर लोगों को वॉलिंटियर भी बनाया जा रहा है.
दरअसल, बिलासपुर पुलिस रोड मार्च और अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से लगातार पोस्ट कर रही है, जिससे जागरूकता फैलाई जा सके. वहीं चौक चौराहे और सड़कों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही किसी भी तरह के संक्रमण या कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. अपने घरों पर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
यह भी बताया जा रहा है कि अगर किसी ने जानबूझ कर संक्रमण की खबर को छुपाया या फिर संदिग्ध होने पर आइसोलेशन से इनकार किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. धारा 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच पुलिस शहर में लॉक-डाउन और 'जनता कर्फ्यू' को लेकर भी लोगों को अवेयर कर रही है.