बिलासपुर: कोरोना वायरस लगातार जिले में पैर पसारता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में इजाफे को देखते हुए प्रशासन ने बिलासपुर में धारा 144 (Section 144 in Bilaspur) लागू कर दी है. साथ ही 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक जिले में लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस के साथ प्रशासन के लोग भी सड़कों पर उतरकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
अंबिकापुर में आयुष्मान कार्ड से पैसे निकालने के बाद मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला, हुई मौत
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी लॉकडाउन जारी
साथ ही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दिया है. जिले में लॉकडाउन भी जारी है. सुबह 6 से 10 बजे तक सब्जी दूध के साथ किराना दुकानदारों को दुकान खोलने का आदेश दिया है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करने की बात कह रही है. लोगों से घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं. पेंड्रा एसडीओपी अशोक वाड़ेगावकर ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति नाजुक है. इससे लड़ने के लिए सिर्फ कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन ही एक मात्र उपाय है. घर में रहें, सुरक्षित रहें.