ETV Bharat / state

बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार

Bilaspur Police GPF Fund Scam Case बिलासपुर एसपी ऑफिस में जीपीएफ घोटाले का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच के बाद अब कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.इस मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है.वहीं फंड शाखा प्रभारी अब भी फरार है.

बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार
बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:52 PM IST

बिलासपुर : जिले के एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी ने प्रधान आरक्षक के साथ मिलकर लाखों रुपए का गबन (Bilaspur Police GPF Fund Scam Case ) किया. एसएसपी ने जब फंड शाखा की जांच की तो गड़बड़ी का मामला सामने आया. मामले में SSP पारुल माथुर के निर्देश पर हेड क्वार्टर डीएसपी से जांच कराई गई. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया (Head constable arrested of Belgahna police thana)है.वहीं फरार महिला फंड प्रभारी की तलाश की जा रही है.

बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला : एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल (Fund branch incharge Madhusheela Surjal) जो एएसआई (एम) के पद पर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लंबे समय तक हवलदार संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर फंड की रकम में हेरफेर की. इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर (Parul Mathur SSP Bilaspur ) की नजर फाइलों की जांच के करने पर इस गड़बड़ी पर पड़ी. उन्होंने आगे छानबीन की तो पता चला कि जीपीएफ समेत अन्य मद में रकम निकालने के लिए यदि कोई पुलिस कर्मचारी आवेदन देता है तो उसमें कूटरचना कर ज्यादा रकम फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल निकाल लेती है. इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल को लाइन अटैच करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच के निर्देश दिए.

आरोपी का साथ देने वाला गिरफ्तार : वहीं जांच में पता चला कि '' फंड शाखा प्रभारी ने बेलगहना चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव ने मधुशीला सुरजाल के साथ मिलकर बीमा फॉर्म के जीपीएफ के लाखों रुपए की हेराफेरी की है. हवलदार ने बिना फॉर्म के जीपीएफ के 15 लाख से अधिक रुपये निकाल कर गबन किया. फंड शाखा से दस्तावेज में काफी कांटछांट का पता चला है. जांच में ये भी पाया गया कि कई पुलिसकर्मियों के जीपीएफ फंड से राशि निकाली गई है. फिर कुछ पुलिसकर्मियों के जीपीएफ फंड की राशि निकालने के बाद वापस जमा की गई है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप

क्या हुई आरोपियों पर कार्रवाई : मामले में एसएसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी,कूटरचना, आपराधिक षड्यंत्र के मामले में धारा के तहत जुर्म दर्ज कराया. जिसके बाद बेलगहना चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल एएसआई फरार हो गई है. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

बिलासपुर : जिले के एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी ने प्रधान आरक्षक के साथ मिलकर लाखों रुपए का गबन (Bilaspur Police GPF Fund Scam Case ) किया. एसएसपी ने जब फंड शाखा की जांच की तो गड़बड़ी का मामला सामने आया. मामले में SSP पारुल माथुर के निर्देश पर हेड क्वार्टर डीएसपी से जांच कराई गई. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया (Head constable arrested of Belgahna police thana)है.वहीं फरार महिला फंड प्रभारी की तलाश की जा रही है.

बिलासपुर जीपीएफ फंड घोटाला केस, बेलगहना चौकी का हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला : एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल (Fund branch incharge Madhusheela Surjal) जो एएसआई (एम) के पद पर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लंबे समय तक हवलदार संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर फंड की रकम में हेरफेर की. इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर (Parul Mathur SSP Bilaspur ) की नजर फाइलों की जांच के करने पर इस गड़बड़ी पर पड़ी. उन्होंने आगे छानबीन की तो पता चला कि जीपीएफ समेत अन्य मद में रकम निकालने के लिए यदि कोई पुलिस कर्मचारी आवेदन देता है तो उसमें कूटरचना कर ज्यादा रकम फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल निकाल लेती है. इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल को लाइन अटैच करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच के निर्देश दिए.

आरोपी का साथ देने वाला गिरफ्तार : वहीं जांच में पता चला कि '' फंड शाखा प्रभारी ने बेलगहना चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव ने मधुशीला सुरजाल के साथ मिलकर बीमा फॉर्म के जीपीएफ के लाखों रुपए की हेराफेरी की है. हवलदार ने बिना फॉर्म के जीपीएफ के 15 लाख से अधिक रुपये निकाल कर गबन किया. फंड शाखा से दस्तावेज में काफी कांटछांट का पता चला है. जांच में ये भी पाया गया कि कई पुलिसकर्मियों के जीपीएफ फंड से राशि निकाली गई है. फिर कुछ पुलिसकर्मियों के जीपीएफ फंड की राशि निकालने के बाद वापस जमा की गई है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर सिम्स के डॉक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप

क्या हुई आरोपियों पर कार्रवाई : मामले में एसएसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी,कूटरचना, आपराधिक षड्यंत्र के मामले में धारा के तहत जुर्म दर्ज कराया. जिसके बाद बेलगहना चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल एएसआई फरार हो गई है. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.