बिलासपुर: सीपत बिलासपुर रोड पर कुछ युवक तेज रफ्तार से कार से स्टंट करते मस्ती कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक पहुंचा. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की घटना का संज्ञान लेते हुए, यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इस पर उप पुलिस अधीक्षक ने कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक को नोटिस भेज कर यातायात थाने बुलाया और लंबा चौड़ा चालान काटा.
ट्रैफिक पुलिस ने काटा 7 हजार रुपए का चालान: मामले में ट्रैफिक उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि "सरकंडा सीपत रोड पर कार नंबर सीजी 10 एजेड 10 6945 कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो मिला था. इस पर गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया गया. गाड़ी मालिक कमलेश्वर सिंह निवासी गार्डन सिटी मोपका को गाड़ी के साथ तलब किया गया. गाड़ी के कागजात की जांच पड़ताल करने के बाद मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत 7 हजार का चलान काटा गया."
यह भी पढ़ें- नवा रायपुर में स्टंट बाइकर्स और रेस करने वाले कार चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
एक दिन पहले भी सामने आया था कार पर स्टंट का वीडियो: कोटा बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार कार में सवार दो युवा विंडो से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे. पीछे चल रही गाड़ी में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. मंगलवार को पुलिस ने इस पर 7 हजार का चालान काटा. एक दिन पहले भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान काटा गया था.