ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस 'अनुभूति अभियान' से कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने में जुटी - Bilaspur Police is running the anubhuti abhiyan

कोविड संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने नई और अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत अभियान अनुभूति चलाकर पुलिस कोविड संक्रमितों से सीधे मुखातिब हो रही है.उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के साथ उन्हें कोविड संक्रमण को लेकर जागरूक भी कर रही है. यही नहीं इस दौरान कोविड संक्रमितों को मोटिवेट करने के साथ उन्हें आने वाली परेशानियों को भी दूर कर रही है.

Bilaspur police anubhuti abhiyan
बिलासपुर पुलिस का अनुभूति अभियान
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:55 PM IST

बिलासपुर: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bilaspur) की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. जिसमें अधिकांश घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं. ऐसे में इन मरीजों की सुध लेने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर पुलिस आगे आई है. पुलिस ने इसके लिए विशेष अनुभूति अभियान शुरू किया है. जिसके तहत होम आइसोलेटेड मरीजों से पुलिस फोन के माध्यम से सीधे संपर्क कर रोजाना उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ले रही है. साथ ही कोरोना मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें मोटिवेट कर रही है. यही नहीं इस दौरान उनके आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है. पुलिस ने अभियान के तहत अब तक हजारों लोगों को इससे जोड़ चुकी है. बिलासपुर पुलिस की माने तो अभियान का उद्देश्य कोविड-19 पॉजिटिव लोगों से बात कर उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है. जिससे वे मजबूती के साथ कोरोना बीमारी से लड़े और ठीक होकर और लोगों को भी प्रेरित कर सकें.

बिलासपुर पुलिस का अनुभूति अभियान

23 अप्रैल से चल रहा अभियान

बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप (Bilaspur ASP Umesh Kashyap) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने सभी वर्ग को प्रभावित किया है. कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर एसपी के निर्देश पर जिले में 23 अप्रैल से अनुभूति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजों और आम जनता के पास कोरोना पॉजिटिव पुलिस परिवारों से फोन के माध्यम से बात की जा रही है. पुलिसकर्मी लोगों से बात कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. साथ ही आने वाले परेशानियों को पूछकर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. अबतक एक हजार से अधिक लोगों से बात कर उन्हें प्रेरित किया जा चुका है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त जारी


बिलासपुर में अबतक 1142 कोरोना संक्रमितों की मौत

1 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर में हर दिन 12 सौ से अधिक मरीज मिल रहे थे. रोजाना 30 से 35 मरीजों की मौत भी हो रही थी. इसके बाद से ही लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. बिलासपुर में अबतक 1142 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को भी 15 लोगों की मौत हुई.

जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'

बिलासपुर में 4472 एक्टिव कोरोना मरीज
पिछले 1 सप्ताह में जिले में 2537 कोरोना मरीज मिले हैं. वही 6206 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि कोरोना से एक सप्ताह में 108 लोगों की मौत भी हुई है जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है. एक्टिव केस का आंकड़ा 21 अप्रैल को, जहां 10123 तक जा पहुंचा गया था. बुधवार की स्थिति में जिले में 4472 एक्टिव मरीज थे. जिसमें से 1057 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. 3415 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

बिलासपुर: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bilaspur) की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. जिसमें अधिकांश घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं. ऐसे में इन मरीजों की सुध लेने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर पुलिस आगे आई है. पुलिस ने इसके लिए विशेष अनुभूति अभियान शुरू किया है. जिसके तहत होम आइसोलेटेड मरीजों से पुलिस फोन के माध्यम से सीधे संपर्क कर रोजाना उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ले रही है. साथ ही कोरोना मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें मोटिवेट कर रही है. यही नहीं इस दौरान उनके आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है. पुलिस ने अभियान के तहत अब तक हजारों लोगों को इससे जोड़ चुकी है. बिलासपुर पुलिस की माने तो अभियान का उद्देश्य कोविड-19 पॉजिटिव लोगों से बात कर उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है. जिससे वे मजबूती के साथ कोरोना बीमारी से लड़े और ठीक होकर और लोगों को भी प्रेरित कर सकें.

बिलासपुर पुलिस का अनुभूति अभियान

23 अप्रैल से चल रहा अभियान

बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप (Bilaspur ASP Umesh Kashyap) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने सभी वर्ग को प्रभावित किया है. कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर एसपी के निर्देश पर जिले में 23 अप्रैल से अनुभूति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजों और आम जनता के पास कोरोना पॉजिटिव पुलिस परिवारों से फोन के माध्यम से बात की जा रही है. पुलिसकर्मी लोगों से बात कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. साथ ही आने वाले परेशानियों को पूछकर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. अबतक एक हजार से अधिक लोगों से बात कर उन्हें प्रेरित किया जा चुका है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त जारी


बिलासपुर में अबतक 1142 कोरोना संक्रमितों की मौत

1 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर में हर दिन 12 सौ से अधिक मरीज मिल रहे थे. रोजाना 30 से 35 मरीजों की मौत भी हो रही थी. इसके बाद से ही लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. बिलासपुर में अबतक 1142 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को भी 15 लोगों की मौत हुई.

जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'

बिलासपुर में 4472 एक्टिव कोरोना मरीज
पिछले 1 सप्ताह में जिले में 2537 कोरोना मरीज मिले हैं. वही 6206 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि कोरोना से एक सप्ताह में 108 लोगों की मौत भी हुई है जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से घट रहा है. एक्टिव केस का आंकड़ा 21 अप्रैल को, जहां 10123 तक जा पहुंचा गया था. बुधवार की स्थिति में जिले में 4472 एक्टिव मरीज थे. जिसमें से 1057 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. 3415 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.