ETV Bharat / state

drug smuggling in bilaspur: बिलासपुर में ब्राउन शुगर की स्मगलिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा का ड्रग्स बरामद - बिलासपुर में ब्राउन शुगर की स्मगलिंग

बिलासपुर में अन्य राज्यों से ड्रग्स की स्मगलिंग drug smuggling in bilaspur करने वाले इंटरस्टेट गैंग के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. accused smuggling Brown sugar उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

Two accused of smuggling brown sugar arrested
ब्राउन शुगर की स्मगलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:27 PM IST

ब्राउन शुगर की स्मगलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा को मुखबिर से बिलासपुर में ड्रग्स के तस्करी की सूचना मिली थी. ccused smuggling Brown sugar ऐसे में आईजी बीएम मीणा, SSP पारूल माथुर के निर्देशन पर सभी सरहदी थानों में निगरानी रखने के आदेश दिए. इसी बीच 2 जनवरी को सूचना मिली की शहर के दो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले हैं.


आरोपियो को घेराबंदी कर धर दबोचा: सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के दो आरक्षकों को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया. accused smuggling Brown sugar जिसमें आरोपी अम्बिकापुर से रतनपुर आ रहे थे. bilaspur police arrested accused दोनों आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतरकर बस बदलने की फिराक में थे. bilaspur latest news तभी एसीसीयू और थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी दोनों आरोपियो को घेराबंदी कर धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के सिरगिट्टी परिक्षेत्र में सिटी बस चलाने की मांग, व्यापारी नौकरीपेशा परेशान

1 लाख 25 हजार का ब्राउन शुगर जब्त: ASP राहुल देव शर्मा ने बताया कि "दो युवक बनारस से अंबिकापुर के रास्ते मादक पदार्थ बिलासपुर ला रहे था. bilaspur latest news जिन्हें रतनपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया है. उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार है."

युवकों की तलाशी में मिला मादक पदार्थ: युवकों की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ मिला. पूछताछ में युवकों ने बताया कि "31 दिसम्बर को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे. accused smuggling Brown sugar जो दिनांक 1 जनवरी 2023 को सुबह बनारस पहुंच कर कैंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे. फिर रात में बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02 जनवरी 2023 को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले. bilaspur latest news जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे." bilaspur police arrested accused इसी दौरान पुलिस ने मो. जावेद और प्रेमनारायण उर्फ सन्नी चौधरी को धरदबोचा. पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में ड्रग्स के बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है.

ब्राउन शुगर की स्मगलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा को मुखबिर से बिलासपुर में ड्रग्स के तस्करी की सूचना मिली थी. ccused smuggling Brown sugar ऐसे में आईजी बीएम मीणा, SSP पारूल माथुर के निर्देशन पर सभी सरहदी थानों में निगरानी रखने के आदेश दिए. इसी बीच 2 जनवरी को सूचना मिली की शहर के दो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले हैं.


आरोपियो को घेराबंदी कर धर दबोचा: सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के दो आरक्षकों को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया. accused smuggling Brown sugar जिसमें आरोपी अम्बिकापुर से रतनपुर आ रहे थे. bilaspur police arrested accused दोनों आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतरकर बस बदलने की फिराक में थे. bilaspur latest news तभी एसीसीयू और थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी दोनों आरोपियो को घेराबंदी कर धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के सिरगिट्टी परिक्षेत्र में सिटी बस चलाने की मांग, व्यापारी नौकरीपेशा परेशान

1 लाख 25 हजार का ब्राउन शुगर जब्त: ASP राहुल देव शर्मा ने बताया कि "दो युवक बनारस से अंबिकापुर के रास्ते मादक पदार्थ बिलासपुर ला रहे था. bilaspur latest news जिन्हें रतनपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया है. उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार है."

युवकों की तलाशी में मिला मादक पदार्थ: युवकों की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ मिला. पूछताछ में युवकों ने बताया कि "31 दिसम्बर को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे. accused smuggling Brown sugar जो दिनांक 1 जनवरी 2023 को सुबह बनारस पहुंच कर कैंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे. फिर रात में बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02 जनवरी 2023 को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले. bilaspur latest news जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे." bilaspur police arrested accused इसी दौरान पुलिस ने मो. जावेद और प्रेमनारायण उर्फ सन्नी चौधरी को धरदबोचा. पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में ड्रग्स के बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है.

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.