ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: हत्या और लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुर्गेश और ललीता

बिलासपुर के चकरभाठा में 14 अप्रैल को हुई युवक की हत्या और इसी रात पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हाईवा चालक से लूट मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक के मर्डर की साजिश में उसकी प्रेमिका भी शामिल थी. आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखकर मर्डर को अंजाम दिया.

police arrested accused of murder and robbery
हत्या और लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:21 PM IST

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. अपराध से पहले पुलिस से बचने के लिए आरोपी क्राइम पेट्रोल देखते थे. बावजूद इसके, घटना स्थल से मिले बीयर बाॅटल के बारकोड ने आरोपियों को बेनकाब कर दिया. घटना का कारण प्रेम संबंध रहा. हत्या के मुख्य आरोपी की प्रेमिका से युवक का पुराना संबंध था, इसी से नाराज होकर प्रेमी, प्रेमिका और एक अन्य ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.

14 अप्रैल को मिला थी लाश, गायब था हाथ का पंजा: चकरभाठा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी, जो खून से लथपथ थी. मृतक के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी. तब पुलिस और एसीसीयू की टीम साक्ष्य इकठ्ठा कर जांच में जुटी. पूछताछ में टीम को पता चला कि, अज्ञात शव वार्ड नंबर 46 चौबे काॅलोनी के रहने वाले दीपक यादव की है. घटना स्थल पर ही खून से लथपथ बीयर बाॅटल पड़ा मिला. बाॅटल के बारकोड नंबर से बीयर बाॅटल के बिक्री की जगह और खरीदार का पता चला. बीयर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों की पहचान की गई.

अवैध संबंध से नाराज होकर की थी हत्या: पूछताछ में टीम को पता चला कि, सरकण्डा अटल आवास की रहने वाली ललिता यादव जो पति को छोड़ चुकी है, उसका संबंध आरोपी दुर्गेश यादव से था. दुर्गेश यादव ललीता यादव के किसी और से बातचीत करने और परिचय रखने से नाराज रहता था. उसने अपने मौसेरे भाई दीपक यादव और ललीता यादव के बीच संबध होने की बात पर ललीता से झगड़ा किया करता था. कई बार दीपक और दुर्गेश यादव के बीच भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई प्लानिंग: एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "दुर्गेश और ललिता कई दिन तक दीपक यादव की हत्या करने की योजना बनाते रहे. ऑनलाइन क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर बचने की योजना बनाई. 14 तारीख की शाम दीपक यादव को दुर्गेश नूतन चौक पर मिला. दीपक यादव की गाड़ी नूतन चौक में ही छुड़वाकर अपने साथ कार में बिठाकर व्यापार विहार ले आया. यहां अपने दोस्त, हाईड्राक्रेन ऑपरेटर मनोज यादव को साथ मिलाकर शराब पिलाने का झांसा दिया. फिर शराब दुकान से बीयर और शराब खरीदा. फिर गाड़ी को चकरभाठा ले गए और सुनसान इलाके में गाडी खड़ी कर दुर्गेश यादव और मनोज यादव ने मिलकर दीपक को खूब शराब पिलाई और फिर उसी बीयर बाॅटल और गाड़ी में रखे धारदार पेचकस, पत्थर से वार कर हत्या कर दी."

लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

हाईवा ड्राइवर को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात हाईवा ड्राइवर से लूटपाट केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. 14 अप्रैल की रात भाठापारा जिला बलौदा बाजार खम्हरिया के रहने वाले ड्राइवर उमेश कुमार यदु अपने हाईवा को लेकर बलौदा बाजार से गिट्टी लोडिंग करने के लिए जा रहे थे. चिस्दा मेन रोड के पास पहुंचे ही थे कि, हाईवा के सामने एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर चार अज्ञात लोग आ गए. आरोपियों ने हाईवा रुकवा कर ड्राइवर से करीब 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हाईवा चालक ने भागते समय आरोपियों की गाड़ी का नंबर सीजी 22 डब्ल्यू 5433 नोट कर लिया. इसी के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी सागर वर्मा, आदित्य केवट, राजू केवट सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. अपराध से पहले पुलिस से बचने के लिए आरोपी क्राइम पेट्रोल देखते थे. बावजूद इसके, घटना स्थल से मिले बीयर बाॅटल के बारकोड ने आरोपियों को बेनकाब कर दिया. घटना का कारण प्रेम संबंध रहा. हत्या के मुख्य आरोपी की प्रेमिका से युवक का पुराना संबंध था, इसी से नाराज होकर प्रेमी, प्रेमिका और एक अन्य ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.

14 अप्रैल को मिला थी लाश, गायब था हाथ का पंजा: चकरभाठा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी, जो खून से लथपथ थी. मृतक के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी. तब पुलिस और एसीसीयू की टीम साक्ष्य इकठ्ठा कर जांच में जुटी. पूछताछ में टीम को पता चला कि, अज्ञात शव वार्ड नंबर 46 चौबे काॅलोनी के रहने वाले दीपक यादव की है. घटना स्थल पर ही खून से लथपथ बीयर बाॅटल पड़ा मिला. बाॅटल के बारकोड नंबर से बीयर बाॅटल के बिक्री की जगह और खरीदार का पता चला. बीयर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों की पहचान की गई.

अवैध संबंध से नाराज होकर की थी हत्या: पूछताछ में टीम को पता चला कि, सरकण्डा अटल आवास की रहने वाली ललिता यादव जो पति को छोड़ चुकी है, उसका संबंध आरोपी दुर्गेश यादव से था. दुर्गेश यादव ललीता यादव के किसी और से बातचीत करने और परिचय रखने से नाराज रहता था. उसने अपने मौसेरे भाई दीपक यादव और ललीता यादव के बीच संबध होने की बात पर ललीता से झगड़ा किया करता था. कई बार दीपक और दुर्गेश यादव के बीच भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई प्लानिंग: एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि "दुर्गेश और ललिता कई दिन तक दीपक यादव की हत्या करने की योजना बनाते रहे. ऑनलाइन क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर बचने की योजना बनाई. 14 तारीख की शाम दीपक यादव को दुर्गेश नूतन चौक पर मिला. दीपक यादव की गाड़ी नूतन चौक में ही छुड़वाकर अपने साथ कार में बिठाकर व्यापार विहार ले आया. यहां अपने दोस्त, हाईड्राक्रेन ऑपरेटर मनोज यादव को साथ मिलाकर शराब पिलाने का झांसा दिया. फिर शराब दुकान से बीयर और शराब खरीदा. फिर गाड़ी को चकरभाठा ले गए और सुनसान इलाके में गाडी खड़ी कर दुर्गेश यादव और मनोज यादव ने मिलकर दीपक को खूब शराब पिलाई और फिर उसी बीयर बाॅटल और गाड़ी में रखे धारदार पेचकस, पत्थर से वार कर हत्या कर दी."

लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

हाईवा ड्राइवर को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात हाईवा ड्राइवर से लूटपाट केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. 14 अप्रैल की रात भाठापारा जिला बलौदा बाजार खम्हरिया के रहने वाले ड्राइवर उमेश कुमार यदु अपने हाईवा को लेकर बलौदा बाजार से गिट्टी लोडिंग करने के लिए जा रहे थे. चिस्दा मेन रोड के पास पहुंचे ही थे कि, हाईवा के सामने एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर चार अज्ञात लोग आ गए. आरोपियों ने हाईवा रुकवा कर ड्राइवर से करीब 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हाईवा चालक ने भागते समय आरोपियों की गाड़ी का नंबर सीजी 22 डब्ल्यू 5433 नोट कर लिया. इसी के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी सागर वर्मा, आदित्य केवट, राजू केवट सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.