बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर में सभा को लेकर महिलाएं खासा उत्साहित दिखीं. इस पूरे सभा में महिलाओं की संख्या भी अधिक मात्रा में देखने को मिली. पीएम की सभा में शामिल होने के लिए सुबह से ही बिलासपुर की जनता सभा स्थल पर पहुंचने लगी थी. दोपहर होते-होते लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. पीएम की एक झलक पाने को लोग घंटों इंतजार करते नजर आए.
पीएम की सभा में पहुंची महिलाएं: पीएम की सभा तक जाने के लिए लोग ढोल-नगाड़ों के साथ एक खास वेशभूषा में नजर आए. महिलाएं भी अपने अलग अंदाज में दिखी. अधिकतर महिलाएं गेरुआ रंग की साड़ी पहने नजर आई. ईटीवी भारत ने सभा में उपस्थित महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही सभा में मौजूद महिलाओं ने पीएम मोदी के नारे लगाए. महिलाओं ने कहा कि हम पीएम मोदी की झलक पाने के लिए यहां आए हैं.
-
महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0q
">महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0qमहिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0q
पीएम का कांग्रेस पर आरोप: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे थे. यहां पीएम ने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान मोदी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि, "कांग्रेस की सरकार ने 30 साल तक इस बिल को अटका कर रखा था. अब जब ये बिल पास हो गया है तो कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है." बिलासपुर पहुंची महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल के पास होने पर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.
अब से कुछ दिन बाद ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हर पार्टी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. सभी पार्टी के नेता जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दृष्टिकोण से सबसे बड़े संभाग बिलासपुर में पीएम मोदी ने चुनावी हुंकार भरी है.