ETV Bharat / state

Bilaspur News : पेट्रोल पंप ने तेल की जगह उगला पानी, लोगों ने जमकर किया हंगामा - क्यों निकलता है पेट्रोल पंप से पानी

Bilaspur News अगर आपके पास गाड़ी है और आप किसी भी पेट्रोल पंप पर भरोसा करके रिफ्यूल करवाते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.क्योंकि एक पेट्रोल पंप ने ग्राहकों को पेट्रोल के दाम पर पानी बेच डाला.जब गाड़ियां खराब हुई तो मामले का खुलासा हुआ.

Bilaspur News
पेट्रोल पंप ने तेल की जगह उगला पानी
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:18 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 7:23 PM IST

पेट्रोल पंप ने तेल की जगह उगला पानी

बिलासपुर : मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का एक पेट्रोल पंप इन दिनों सुर्खियों में हैं.क्योंकि इस पेट्रोल पंप से तेल लेने वाले ग्राहकों को लंबा चूना लगा है. ग्राहकों ने अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया.लेकिन किसी की भी गाड़ी पेट्रोल डालनेके बाद शुरु नहीं हुई.एक दो लोगों के साथ ये होता तो आम बात थी.लेकिन पेट्रोल डालने के बाद कई गाड़ियां पंप पर ही खड़ी हो गई. जब एक साथ कई गाड़ियां शुरु नहीं हुई तो लोगों ने पेट्रोल में शंका जाहिर की.एक ग्राहक ने जब अपनी तेल की टंकी खोली तो उन्हें पेट्रोल की जगह पानी दिखाई दिया.जिसके बाद पेट्रोल पंप पर हंगामा मच गया.

पेट्रोल पंप पर लोगों ने किया हंगामा : लोगों के मुताबिक जब पेट्रोल भरवाने गए तो पेट्रोल भरवाने के बाद उनकी गाड़ियां स्टार्ट नहीं हुई. काफी कोशिश करने के बाद भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो लोगों ने गाड़ी की टंकी में देखा तो पेट्रोल की जगह उन्हें पानी दिखा. देखते ही देखते कई लोगों की गाड़ियों में पानी भरने की खबर फैली.लोग आक्रोशित होकर आकर पेट्रोल पंप पहुंच गए. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर लोगों ने फ्यूल नोजल से पानी निकलने का वीडियो भी बनाया.जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्यों निकलता है पेट्रोल पंप से पानी : पेट्रोल पंप में जमीन के अंदर बड़ी-बड़ी टंकियां फिट की जाती है. इसके तीन हिस्से में पेट्रोल और एक हिस्से में पानी भरा जाता है. पानी वजन रहता है और पेट्रोल हल्का, इसलिए पानी नीचे बैठ जाता है और ऊपर पेट्रोल रहता है.लेकिन जब पेट्रोल खत्म हो जाता है तो बचा हुआ पानी नोजल के सहारे बाहर आने लगता है.इस पेट्रोल पंप में भी ऐसा हुआ.पेट्रोल पंप संचालक के आश्वासन के बाद सभी ग्राहक वापस लौट गए.

क्यों भरा जाता है पेट्रोल टंकी में पानी : पानी भरने का मुख्य वजह ये है कि पेट्रोल काफी ज्वलनशील होता है. इसकी गर्मी अत्यधिक होती है. यदि गर्मी बढ़ेगी और इसमें गैस बनेगा तो जमीन के अंदर टंकी में पेट्रोल से विस्फोट होगा. जिससे काफी जन हानि हो सकती है. यही कारण है कि पेट्रोल को ठंडा रखने के लिए पानी रखना जरूरी होता है.

IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा
जब से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे: भूपेश बघेल



पेट्रोल पंप में पंप के नोजल से पानी निकलने के मामले में पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पेट्रोल खत्म हो गया था इसीलिए टंकी से पानी निकलने लगा है. इस बात को लेकर लोगों ने काफी हंगामा तो मचाया लेकिन बाद में वे वापस चले गए.

पेट्रोल पंप ने तेल की जगह उगला पानी

बिलासपुर : मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का एक पेट्रोल पंप इन दिनों सुर्खियों में हैं.क्योंकि इस पेट्रोल पंप से तेल लेने वाले ग्राहकों को लंबा चूना लगा है. ग्राहकों ने अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया.लेकिन किसी की भी गाड़ी पेट्रोल डालनेके बाद शुरु नहीं हुई.एक दो लोगों के साथ ये होता तो आम बात थी.लेकिन पेट्रोल डालने के बाद कई गाड़ियां पंप पर ही खड़ी हो गई. जब एक साथ कई गाड़ियां शुरु नहीं हुई तो लोगों ने पेट्रोल में शंका जाहिर की.एक ग्राहक ने जब अपनी तेल की टंकी खोली तो उन्हें पेट्रोल की जगह पानी दिखाई दिया.जिसके बाद पेट्रोल पंप पर हंगामा मच गया.

पेट्रोल पंप पर लोगों ने किया हंगामा : लोगों के मुताबिक जब पेट्रोल भरवाने गए तो पेट्रोल भरवाने के बाद उनकी गाड़ियां स्टार्ट नहीं हुई. काफी कोशिश करने के बाद भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो लोगों ने गाड़ी की टंकी में देखा तो पेट्रोल की जगह उन्हें पानी दिखा. देखते ही देखते कई लोगों की गाड़ियों में पानी भरने की खबर फैली.लोग आक्रोशित होकर आकर पेट्रोल पंप पहुंच गए. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर लोगों ने फ्यूल नोजल से पानी निकलने का वीडियो भी बनाया.जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्यों निकलता है पेट्रोल पंप से पानी : पेट्रोल पंप में जमीन के अंदर बड़ी-बड़ी टंकियां फिट की जाती है. इसके तीन हिस्से में पेट्रोल और एक हिस्से में पानी भरा जाता है. पानी वजन रहता है और पेट्रोल हल्का, इसलिए पानी नीचे बैठ जाता है और ऊपर पेट्रोल रहता है.लेकिन जब पेट्रोल खत्म हो जाता है तो बचा हुआ पानी नोजल के सहारे बाहर आने लगता है.इस पेट्रोल पंप में भी ऐसा हुआ.पेट्रोल पंप संचालक के आश्वासन के बाद सभी ग्राहक वापस लौट गए.

क्यों भरा जाता है पेट्रोल टंकी में पानी : पानी भरने का मुख्य वजह ये है कि पेट्रोल काफी ज्वलनशील होता है. इसकी गर्मी अत्यधिक होती है. यदि गर्मी बढ़ेगी और इसमें गैस बनेगा तो जमीन के अंदर टंकी में पेट्रोल से विस्फोट होगा. जिससे काफी जन हानि हो सकती है. यही कारण है कि पेट्रोल को ठंडा रखने के लिए पानी रखना जरूरी होता है.

IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा
जब से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे: भूपेश बघेल



पेट्रोल पंप में पंप के नोजल से पानी निकलने के मामले में पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पेट्रोल खत्म हो गया था इसीलिए टंकी से पानी निकलने लगा है. इस बात को लेकर लोगों ने काफी हंगामा तो मचाया लेकिन बाद में वे वापस चले गए.

Last Updated : Jul 20, 2023, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.