बिलासपुर: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में उन्नयन काम चल रहा है. इस काम को जोन के कई स्टेशनों में विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव के लिए किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है. यह काम अलग-अलग दिनों में किया जाएगा. इसी कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. एक दिन पहले चांपा सेक्शन में चौथी लाइन से कनेक्टिविटी का काम करने के लिए 10 से 22 अगस्त के बीच भी 19 ट्रेनें कैंसिल की गईं.
लाइन कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक सिगनलिंग का होगा काम: दरअसल, बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित आसपास के दूसरे जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर, लाइन कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम लगातार किया जा रहा है. इस काम के कारण यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. साथ ही कुछ ट्रेनों को लेट से चलाया जा रहा है. रेलवे की ओर से हर बार इस काम को करने के लिए ट्रेनों को रद्द करने की बात कही जाती है. लेकिन जिस तरह ट्रेनों के परिचालन का काम किया जा रहा है, उससे लगता है कि वर्तमान में यात्रियों को हलकान किया जा रहा है. घंटों लेट चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को परेशान तो कर ही देती हैं. साथ ही जरूरी काम से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें होती है. उन्हें देर से पहुंचने की वजह से नुकसान भी उठाना पड़ता है. फिर भी रेलवे हर बार भविष्य में फायदा मिलने की बात कहती है.
ये ट्रेनें होंगी रद्द:
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 15 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 09 से 22 अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी.
- 09 से 22 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 23 अगस्त तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 10 से 23 अगस्त तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 09 से 22 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.