ETV Bharat / state

Heavy Rain In Bilaspur: बिलासपुर में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कई स्कूलों में घुसा पानी, शहर में आई नाव चलाने की नौबत ! - Schools filled with water due to heavy rain

Heavy Rain In Bilaspur: बिलासपुर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बिलासपुर के स्कूलों में भी पानी घुस गया है. कई स्कूलों के कागजात बारिश के पानी के कारण खराब हो गए हैं.

rain water filled the school in Bilaspur
बिलासपुर बारिश का पानी स्कूल में भरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 11:30 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 9:35 AM IST

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले दो-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच बिलासपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 और 11 के चार स्कूल पानी में डूब चुके हैं. इसके साथ ही एक आईटीआई में पानी भरने से छात्रों के कागजात खराब हो गए हैं. इस बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.

स्कूल के कागजात बर्बाद: दरअसल मौसम विभाग ने बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों के साथ अन्य जगहों पर पानी भर गया है. जलजमाव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल हुआ है. कई जगहों में कमर तक पानी भर जाने के कारण स्कूल के कागजात सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए हैं. हालत यह है कि नौका चलाकर चौकीदार स्कूल के सामानों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके कई सामानों की क्षति हुई है.

बच्चों को दी गई छुट्टी: अचानक हुई बारिश से शहर के साथ-साथ सिरगिट्टी इलाके के पूर्व माध्यमिक स्कूल सिरगिट्टी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी में पानी भर गया है. साथ ही दो निजी स्कूल वी एम एकेडेमी और सेंट जेवियर स्कूल में भी पानी भर गया है. इसके अलावा साथ एक शासकीय आईटीआई के भवन में भी पानी भरा हुआ है. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है.

Kanker Farmers Demand: कांकेर में हजारो किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, कांकेर विकासखंड को सूखा घोषित करने की मांग
Flood Due To Rain In Raipur: रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, SDRF ने बाढ़ में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू , छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का अलर्ट जारी
Raipur People Protest In Rain: रायपुर में जलजमाव से परेशान लोगों ने भारी बारिश में भीगकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर निगम के खिलाफ बोला हल्ला

निगम को इलाके का लेना चाहिए जायजा: बन्नाकचौक स्थित शासकीय आईटीआई के प्रिसिंपल संजय अगलावे ने बताया कि "आईटीआई में प्रवेश 14, 15, 16 सितंबर ही होना था. कल अंतिम तिथि है. ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों को प्रवेश में काफी दिक्कतें होगी. बच्चों को समस्या न हो इसलिए रोड पर ही एडमिशन की प्रक्रिया को करना पड़ रहा है.एक दिन की बारिश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में निगम के अधिकारियों को एक बार आकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए. साथ ही जल्द ही जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकासी करनी चाहिए."

पार्षदों ने पानी निकासी के लिए नाला बनाने की मांग की थी: बता दें कि इस तरह की समस्या कई सालों से यहां आ रही है, इससे बाढ जैसे हालत बनते हैं. ऐसे में एक से दो हफ्ते तक पानी इसी तरह स्कूलों में भरा रहता है. स्थानीय पार्षद रवि साहू और एमआईसी मेम्बर पुष्पेन्द्र साहू ने पिछले साल इलाके के पानी निकासी के लिए बड़ा नाला बनाने की अधिकारियों से मांग की थी. हालांकि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

भारी बारिश के कारण बिलासपुर के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, राजकिशोर नगर, विद्यानगर, रेलवे क्षेत्र, आदर्शनगर सीताविहार, सिरगिट्टी, नगपुरारोड स्थित पुल सहित अलग-अलग जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले दो-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच बिलासपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 और 11 के चार स्कूल पानी में डूब चुके हैं. इसके साथ ही एक आईटीआई में पानी भरने से छात्रों के कागजात खराब हो गए हैं. इस बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.

स्कूल के कागजात बर्बाद: दरअसल मौसम विभाग ने बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों के साथ अन्य जगहों पर पानी भर गया है. जलजमाव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल हुआ है. कई जगहों में कमर तक पानी भर जाने के कारण स्कूल के कागजात सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए हैं. हालत यह है कि नौका चलाकर चौकीदार स्कूल के सामानों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके कई सामानों की क्षति हुई है.

बच्चों को दी गई छुट्टी: अचानक हुई बारिश से शहर के साथ-साथ सिरगिट्टी इलाके के पूर्व माध्यमिक स्कूल सिरगिट्टी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी में पानी भर गया है. साथ ही दो निजी स्कूल वी एम एकेडेमी और सेंट जेवियर स्कूल में भी पानी भर गया है. इसके अलावा साथ एक शासकीय आईटीआई के भवन में भी पानी भरा हुआ है. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है.

Kanker Farmers Demand: कांकेर में हजारो किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, कांकेर विकासखंड को सूखा घोषित करने की मांग
Flood Due To Rain In Raipur: रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, SDRF ने बाढ़ में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू , छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का अलर्ट जारी
Raipur People Protest In Rain: रायपुर में जलजमाव से परेशान लोगों ने भारी बारिश में भीगकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर निगम के खिलाफ बोला हल्ला

निगम को इलाके का लेना चाहिए जायजा: बन्नाकचौक स्थित शासकीय आईटीआई के प्रिसिंपल संजय अगलावे ने बताया कि "आईटीआई में प्रवेश 14, 15, 16 सितंबर ही होना था. कल अंतिम तिथि है. ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों को प्रवेश में काफी दिक्कतें होगी. बच्चों को समस्या न हो इसलिए रोड पर ही एडमिशन की प्रक्रिया को करना पड़ रहा है.एक दिन की बारिश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में निगम के अधिकारियों को एक बार आकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए. साथ ही जल्द ही जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकासी करनी चाहिए."

पार्षदों ने पानी निकासी के लिए नाला बनाने की मांग की थी: बता दें कि इस तरह की समस्या कई सालों से यहां आ रही है, इससे बाढ जैसे हालत बनते हैं. ऐसे में एक से दो हफ्ते तक पानी इसी तरह स्कूलों में भरा रहता है. स्थानीय पार्षद रवि साहू और एमआईसी मेम्बर पुष्पेन्द्र साहू ने पिछले साल इलाके के पानी निकासी के लिए बड़ा नाला बनाने की अधिकारियों से मांग की थी. हालांकि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

भारी बारिश के कारण बिलासपुर के नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, राजकिशोर नगर, विद्यानगर, रेलवे क्षेत्र, आदर्शनगर सीताविहार, सिरगिट्टी, नगपुरारोड स्थित पुल सहित अलग-अलग जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.