बिलासपुर: पूरे देश भर में गणपति बप्पा के प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. नम आंखों से भक्त गणेश जी को विदाई दे रहे हैं. साथ ही अगले बरस जल्दी आने की बात कह रहे हैं. बिलासपुर में भी गणेश जी की मूर्तियों का नदी और तालाबों में विसर्जन किया जा रहा है. अरपा नदी में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बिलासपुर शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी के किनारे बड़ी तादाद में लोग गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं.
भक्तों ने गणेश जी से सुख समृद्धि की मांग की: गणेश विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि, "भगवान गणेश हर काम को बिना विघ्न बाधा के पूरा करतें हैं. इसलिए वह प्रथम पूज्य हैं. हमने भगवान गणेश जी से अपने राज्य के साथ साथ शहर के लोगों के लिए सुख, शांति, समृद्धि सहित अमन चैन की काना की है. शहर में जल्द चकरभाठा एरोड्रम पूरा हो, फिलहाल नाइट लैंडिंग का तो काम चालू हो गया है. साथ ही एक आईआईएम और एक आईआईटी हो. एम्स बनने की प्रक्रिया तो चल ही रही है, बहरहाल जो भी होगा शहर के लिए अच्छा हो."
अगली बार पानी लेकर न आना: बिलासपुर के बंधवापारा से आई भक्त ने गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "हम भगवान से यही मांग करते हैं कि बंधवापारा में बरसात के समय पानी का भराव न हो. इसके साथ ही शहर वासियों का कल्याण हो. अगली बार बप्पा पानी लेकर न आएं, क्योंकि हमारे मोहल्ले में बहुत पानी भर जाता है."
पुलिस प्रशासन अलर्ट: छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. गणेश जी के भक्त नम आंखों से गणपति को विदाई दे रहे हैं. इसके साथ ही अगले बरस जल्दी आने की बात कह रहे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों की उमड़ी भीड़ को लेकर प्रशासन भी पहले से ही अलर्ट मोड में है. जगह जगह पुलिस प्रशासन तैनात है.