ETV Bharat / state

Fraud In Bilaspur: बिलासपुर में पुलिसकर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम 21 लोगों से ठगे 1 करोड़ 13 लाख रुपये - 21 लोगों से ठगे 1 करोड़ 13 लाख रुपये

Fraud In Bilaspur: बिलासपुर में पुलिसकर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की. आरोपी ने कुल 21 लोगों से तकरीबन 1 करोड़ 13 लाख रुपए की ठगी की है. मामला में आरोपी आरक्षक और उसके जीजी का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Civil Line Police Station
सिविल लाइन थाना
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:44 PM IST

संदीप कुमार पटेल सीएसपी सिविल लाइन

बिलासपुर: एक पुलिसकर्मी ने बेरोजगारों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे चौड़े रकम की ठगी की है. कांस्टेबल ने दर्जनों लोगों से करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए की ठगी की. आरोपी ने पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी चयन सूची भी दिखाई. खुलासा होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की. मामले की जांच के बाद आरक्षक और उसके जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी ने कुल 21 लोगों को ठगा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां के मस्तूरी क्षेत्र के महेश पाल सहित कुछ अन्य लोगों ने आईजी और एसपी ऑफिस पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत की. पीड़ितों का आरोप है कि आईजी कार्यालय में पदस्थ बाबू आरक्षक पंकज ने उन्हें डीजीपी कोटे से पुलिस विभाग में नौकरी लगाने ने नाम पर ठगी की है.

ऐसे हुआ शक: आरक्षक पंकज ने विभाग के अधिकारियों से अच्छी खासी पहचान होने की बात कही. उसकी बातों में आकर महेश और अन्य युवक ने आरक्षक पंकज को करीब एक करोड़ से अधिक रकम दे दिए. कुछ दिन बाद धोखाधड़ी के अन्य मामले में पंकज गिरफ्तार हो गया. जानकारी होने पर पीड़ितों को अंदेशा हुआ. कुछ दिन बाद पीड़ितों को पता चला कि पंकज को जमानत मिल गई है. इस पर पीड़ित उनके घर पहुंचे, जहां पर आरक्षक के कोरबा में रहने वाले जीजा रमाशंकर ने पीड़ितों को पैसा वापस दिलाने का भरोसा देकर वापस लौटा दिया.

पीड़ितों मे ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद आरोपी और उसके जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा. -संदीप कुमार पटेल, सीएसपी, सिविल लाइन थाना

Fraud By Posing As ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी, 9 जालसाज महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Victims Of Fraud: बीएसपी में नौकरी के नाम पर ठगी, युवकों का थाने में हंगामा, आत्मदाह की चेतावनी के बाद हिरासत में आरोपी
Cyber Fraud In Bhilai: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे का दिया झांसा, दो महीने में जालसाजों ने प्रोफेसर से ठगे 61 लाख

शिकायत दर्ज: कुछ दिनों के बाद फिर पैसा वापस मांगने आने के पर आरक्षक टाल-मटोल करने लगा. इसपर पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की. इस मामले में सीएसपी को जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस आरक्षक पंकज शुक्ला और उसके जीजा रामाशंकर के खिलाफ धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया गया है.

संदीप कुमार पटेल सीएसपी सिविल लाइन

बिलासपुर: एक पुलिसकर्मी ने बेरोजगारों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे चौड़े रकम की ठगी की है. कांस्टेबल ने दर्जनों लोगों से करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए की ठगी की. आरोपी ने पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी चयन सूची भी दिखाई. खुलासा होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की. मामले की जांच के बाद आरक्षक और उसके जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी ने कुल 21 लोगों को ठगा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां के मस्तूरी क्षेत्र के महेश पाल सहित कुछ अन्य लोगों ने आईजी और एसपी ऑफिस पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत की. पीड़ितों का आरोप है कि आईजी कार्यालय में पदस्थ बाबू आरक्षक पंकज ने उन्हें डीजीपी कोटे से पुलिस विभाग में नौकरी लगाने ने नाम पर ठगी की है.

ऐसे हुआ शक: आरक्षक पंकज ने विभाग के अधिकारियों से अच्छी खासी पहचान होने की बात कही. उसकी बातों में आकर महेश और अन्य युवक ने आरक्षक पंकज को करीब एक करोड़ से अधिक रकम दे दिए. कुछ दिन बाद धोखाधड़ी के अन्य मामले में पंकज गिरफ्तार हो गया. जानकारी होने पर पीड़ितों को अंदेशा हुआ. कुछ दिन बाद पीड़ितों को पता चला कि पंकज को जमानत मिल गई है. इस पर पीड़ित उनके घर पहुंचे, जहां पर आरक्षक के कोरबा में रहने वाले जीजा रमाशंकर ने पीड़ितों को पैसा वापस दिलाने का भरोसा देकर वापस लौटा दिया.

पीड़ितों मे ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद आरोपी और उसके जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा. -संदीप कुमार पटेल, सीएसपी, सिविल लाइन थाना

Fraud By Posing As ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी, 9 जालसाज महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Victims Of Fraud: बीएसपी में नौकरी के नाम पर ठगी, युवकों का थाने में हंगामा, आत्मदाह की चेतावनी के बाद हिरासत में आरोपी
Cyber Fraud In Bhilai: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे का दिया झांसा, दो महीने में जालसाजों ने प्रोफेसर से ठगे 61 लाख

शिकायत दर्ज: कुछ दिनों के बाद फिर पैसा वापस मांगने आने के पर आरक्षक टाल-मटोल करने लगा. इसपर पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की. इस मामले में सीएसपी को जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस आरक्षक पंकज शुक्ला और उसके जीजा रामाशंकर के खिलाफ धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.