बिलासपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है. बिलासपुर जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के चुनावी खर्च की सीमा तय की है. कोई भी प्रत्याशी 40 लाख तक ही चुनाव में खर्च कर सकते हैं. इसके अलावा रैली सभा में आने वाले समर्थकों के लिए चाय नाश्ता और ठहरने के लिए होटल का किराये तक के रेट तय कर दिये हैं.
चुनाव में भोजन पानी के खर्चे ते लिए दाम तय: राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी कार्यक्रम के साथ मतदाताओं को आमसभा और रैली में शामिल किया जाता है. इस दौरान उन्हें कई सुविधाएं दी जाती है. इन सुविधाओं और भोजन के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी चीजों की एक कीमत तय कर दी है. चुनाव आयोग ने खाने-पीने के सामानों के साथ ही अन्य खर्चो के लिए रेट तय कर दिया है. इसी रेट पर उम्मीदवारों को अपने बिल भुगतान करने हैं. साथ ही इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी देनी होगी.
40 लाख रुपए है चुनावी खर्च की सीमा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने कोई भी प्रत्याशी अत्यधिक खर्च न करें, इसके लिए प्रत्याशी को चुनाव खर्च करने 40 लाख रुपए तक की सीमा तय कर दी है. आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए प्रत्याशियों को चुनाव लड़ना होगा. कार्यकर्ताओं को नाश्ता या भोजन करने के एवज में कितनी राशि उम्मीदवारों के खाते में जुड़ेंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने बाजार कीमत से बहुत ही कम कीमत तय की है. जिन सामग्री और खाद्य की कीमत बाजार में अधिक है, उसकी आधी कीमत तय की गई है. लेकिन यह कीमत भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के लिए बहुत ज्यादा हो जाती है.
टेंट के लिए निर्धारित खर्च किया तय: निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी द्वारा पंडाल और मंच निर्माण के खर्च की सीमा तय की है. पंडाल और मंच निर्माण के लिए 10 रूपर प्रति वर्ग फीट, कारपेट और दरी के लिए 3 रुपए प्रति वर्ग फीट, पंखा के लिए 80 रुपए प्रति नग, कूलर स्टील फाइबर के लिए 300 रुपए नग, प्लास्टिक चटाई के लिए 250 रुपए प्रति नग, 15 बाई 30 टेबल के लिए 50 रुपए प्रति नग, पर्दा के लिए 100 प्रति नग, मीटिंग कारपेट के लिए 190 रुपए प्रति नग, प्लास्टिक कुर्सी के लिए 6 रुपर प्रति नग, वीआईपी कुर्सी के लिए 35 रू प्रति नग, महाराजा कुर्सी के लिए 325 रुपए प्रति नग दाम तय किया है. इसके साथ ही गजमल के लिए 1000 रू प्रति नग, छोटा गुलदस्ता के लिए 50 रूपये प्रति नग, बड़ा गुलदस्ता के लिए 1000 रुपये प्रति नग, मीडियम माला के लिए 30 रूपये प्रति नग, छोटा माला के लिए 20 प्रति नग, वीआईपी माला बड़ा के लिए 200 प्रति नग, खुला फूल के लिए 50 प्रति किलो दाम तय किये हैं.
नाचा पार्टी और होटल बेड के भी दाम तय: आमसभा में आम जनता को रोके रखने के लिए राजनीतिक पार्टियों नाचा कलाजत्था बड़ा दल और छोटा दल को बुलाकर इनसे संगीत के साथ ही डांस का प्रोग्राम रखा जाता है. चुनाव आयोग ने इसके लिए भी खर्च निर्धारित किया है. नाचा कलाजत्था बड़ा दल 5000 रू प्रति दल, नाचा कलाजत्था छोटा दल 3000 रू प्रति दल, बैंड बाजा 6 व्यक्ति ढाई हजार रुपए प्रति दल, बैंड बाजा 11 व्यक्ति 9000 रू प्रति दल, संगीत सभा 2 घंटे 15 सौ रुपए, ताशा पार्टी 1000 रू, होटल में सिंगल बेड 1500 रू, एग्जीक्यूटिव रूम 1700 रुपए, डीलक्स रूम सिंगल 2000 रू, डीलक्स रूम डबल 3000रू. स्वीट सिंगल 2200 रू, स्वीट डबल 2300 रू, नॉन एसी सिंगल रूम 800 रू, नॉन एसी डबल रूम 995 रुपए.
- भोजन थाली- 60 रुपये
- समोसा - 5 रुपये
- मटर समोसा - 15 रुपये
- कचोड़ी - 5 रुपये
- आलूगुंडा - 5 रुपये
- मटर आलुगुंडा - 15 रुपये
- कटलेट, बड़ा, ढोकला - 7 रुपये
- आलू पोहा - 10 रुपये
- जलेबी - 10 रुपये
- पानी पाउच - 6 रुपये
- मिक्चर - 5 रुपये
- चाय - 5 रुपये
- कॉफी - 10 रुपये
- कोलड्रिंक - 15 रुपये
- शरबत - 15 रुपये
- पूड़ी सब्जी - 20 रुपये
- पानी बोतल - 15 रुपये