ETV Bharat / state

Bilaspur Lawyer Doctor Assault: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो - Bilaspur News

Bilaspur Lawyer Doctor Assault: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

fight between doctor and lawyer
डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 8:56 PM IST

बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट

बिलासपुर: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो लोगों में हाथापाई हो रही है. वहीं, कुछ लोग बीच-बचाव कर रहे हैं. इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दो लोगों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था. वीडियो क्षेत्र के मंगला बस्ती के जोया रेसीडेंसी का है. यहां सामने गाड़ी साइड लगाने को लेकर वकील और डॉक्टर के बीच विवाद हुआ. मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर अंशुल ने अपनी स्कूटी रोड के किनारे लगाया था. इस बीच वहां वकील रजनीश पहुंच गए. कार निकालने की बात कहते हुए स्कूटी हटाने की बात कहकर दोनों में विवाद हो गया.

दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. -प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

Viral Video Of Sukma Police: सुकमा में बीजेपी नेता हूंगाराम मरकाम को पुलिस ने जबरन उठाया, पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल
Bilaspur Viral Video: युवक कांग्रेस अध्यक्ष का फायरिंग करते वीडियो वायरल, शहर में दहशत का माहौल
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत: विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद डॉक्टर को डंडे से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. मामले मे पीड़ित डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ सहित थाने पहुंच गया. वकील भी अपने साथियों के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. वकील ने भी डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है.

कुछ दिनों पहले शिक्षक से हुई थी मारपीट: बीते 8 अगस्त को बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र के ढनढन गांव के रहने वाले शिक्षक रामकुमार दुबे को रास्ते में रोककर गाली-गलौज किया गया. साथ ही मारपीट भी की गई. हेलमेट को भी तोड़ दिया गया था. मामले में शिक्षक ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 3 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.

बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट

बिलासपुर: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो लोगों में हाथापाई हो रही है. वहीं, कुछ लोग बीच-बचाव कर रहे हैं. इस पूरे मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दो लोगों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था. वीडियो क्षेत्र के मंगला बस्ती के जोया रेसीडेंसी का है. यहां सामने गाड़ी साइड लगाने को लेकर वकील और डॉक्टर के बीच विवाद हुआ. मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर अंशुल ने अपनी स्कूटी रोड के किनारे लगाया था. इस बीच वहां वकील रजनीश पहुंच गए. कार निकालने की बात कहते हुए स्कूटी हटाने की बात कहकर दोनों में विवाद हो गया.

दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. -प्रदीप आर्या, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

Viral Video Of Sukma Police: सुकमा में बीजेपी नेता हूंगाराम मरकाम को पुलिस ने जबरन उठाया, पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल
Bilaspur Viral Video: युवक कांग्रेस अध्यक्ष का फायरिंग करते वीडियो वायरल, शहर में दहशत का माहौल
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत: विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद डॉक्टर को डंडे से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. मामले मे पीड़ित डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ सहित थाने पहुंच गया. वकील भी अपने साथियों के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. वकील ने भी डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है.

कुछ दिनों पहले शिक्षक से हुई थी मारपीट: बीते 8 अगस्त को बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र के ढनढन गांव के रहने वाले शिक्षक रामकुमार दुबे को रास्ते में रोककर गाली-गलौज किया गया. साथ ही मारपीट भी की गई. हेलमेट को भी तोड़ दिया गया था. मामले में शिक्षक ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 3 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 5, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.