बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station area) में सोमवार रात हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा (Police exposed the murder) कर लिया है. नानू जमीन पर सो रहा था. इसी दौरान किसी ने वहां रखा पत्थर उसके सिर पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि नानू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसके सिर पर पत्थर पटकने वाला उसका दोस्त ही था. आरोपी को हमेशा यह आशंका थी कि नानू उसे मारना चाहता है. इसी गलतफहमी में आरोपी दोस्त ने पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसने सभी सबूत भी मिटा दिये, लेकिन आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया.
ये भी पढ़ें - बिलासपुर में हत्या को धार्मिक रूप देने का मामला, लोगों ने शांति के लिए किया प्रदर्शन
क्यों की गई थी हत्या ?
सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह ईरानी मुहल्ला (sarkanda Chantidih Irani Mohalla) के पास रहने वाला संजू लिट्टी साहू सोमवार रात अपने घर पहुंचा. उसने देखा कि उसके घर के सामने नानू साहू उर्फ दामला जमीन पर चादर बिछाकर सो रहा है. संजू को लगा कि वो घर पर नहीं था, ऐसे में नानू जरूर किसी प्लानिंग के तहत यहां सोने आया है. उसे यह डर भी सताने लगा कि अगर वो सो गया तो आधी रात नानू उसकी हत्या कर भाग जाएगा. यह सोचकर संजू ने पास ही में रखा भारी पत्थर उठाकर नानू के सिर पर पटक दिया. इससे नानू की मौके पर ही मौत हो गई.
मामला उजागर होते ही सरकंडा पुलिस को आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी. बताया कि कुछ देर पहले मंदिर के पास कोई नशा कर रहा था. नशा करने के बाद वो वहीं सो गया, उसकी हत्या हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी संजू को पकड़ लिया. पुलिस को दिये बयान में संजू ने अपने दोस्त की हत्या करने की बात कबूल कर ली.