गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर सासंद अरुण साव मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर पेंड्रा पहुंचे. यहां उन्होंने पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर के साथ सेनेटोरियम और जिला अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. सांसद ने कोविड 19 की मौजूदा स्थिति को लेकर कलेक्टर से चर्चा की.
कोरोना टेस्ट को लेकर की चर्चा
सांसद ने इस दौरान वैक्सीनेशन डोज की भी जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सांसद ने जिले में कोविड टेस्ट को लेकर भी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. सांसद ने इस दौरान जिले के कोविड 19 सेंटरों में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना. जिसके बाद वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कोविड को लेकर चर्चा की.
VIDEO: कोरोना टेस्ट कराने आई महिला की अस्पताल के बाहर परिवार के सामने मौत
जिले में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
निरीक्षण के दौरान पेंड्रा SDM डिगेश पटेल, जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा के साथ भाजपा के राकेश चतुर्वेदी, उपेंद्र बहादुर सिंह और संदीप जायसवाल मौजूद रहे. सोमवार के आंकड़ो के मुताबिक जिले में 313 कोरोना मरीजों की पहचान की गई. जिनमें से 396 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में अब तक कुल 4 हजार 204 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं 44 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 477 हो गई है.