बिलासपुर: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का उत्साह पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर 5 अगस्त के दिन को यादगार बनाया जा रहा है. न्यायधानी बिलासपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. शहर में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा गए. मंदिरों में लोग पूजा करते रहे, तो शहर को भगवा ध्वज से सजाकर भगवामय बना दिया गया.
राम मंदिर और हनुमान मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में विधायक शैलेष पांडेय ने सुबह भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान जी की अपने साथियों के साथ मिलकर पूजा की.
राम भगवान का भव्य मंदिर वहां बनेगा
इस खास मौके पर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम है. अब राम भगवान का भव्य मंदिर वहां बनेगा. मौके पर उन्हेंने बिलासपुरवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए रखा गया ध्यान
नगर के पुराना बस स्टैंड चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह से ही सभी ने बारी-बारी से हनुमान चालीसा का पाठ किया. शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया.
बिलासपुर सहित अन्य जगह आयोजन
बता दें, बिलासपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी राम मंदिर भूमि पूजन के उत्सव में कई तरह के कार्यक्रम किए गए. राजधानी रायपुर, बस्तर, राजनांदगांव सहित कई जिलों में आज के दिन को लोगों ने यादगार बनाने का प्रयास किया.