बिलासपुर: पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस महकमे पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना था कि एक समय था जब इसी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी और आज थाने के बाहर उनका नाम लिख रहे हैं. इतना ही नहीं शैलेष पांडे ने शहर की पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए.
शैलेष पांडेय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की आड़ में वसूली कर रही है. कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रूक जाने पर ट्रैफिक पुलिस सीधे-सीधे चालान काट दे रही है और गाड़ियों में पर्ची चस्पा कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'क्यों न रेट लिस्ट चस्पा कर दी जाए'.
पढ़ें-बिलासपुर: जांच के घेरे में EOW और ACB, अधिकारियों के खिलाफ FIR
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही जांच की बात
विधायक ने बताया कि आज भी शहर में कई हुक्का बार चल रहे हैं. आखिर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले को संभालते हुए विधायक से कहा, आपकी जो भी शिकायत है लिखित में भेजें इस पर वे जांच कराएंगे. विधायक ने कहा कि वह भविष्य में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्री से लिखित में भी शिकायत करेंगे. वहीं पूरे मामले में शहर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है.