बिलासपुर: जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इससे पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी और अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. चिंता की बात यह है कि शैलेष पांडेय इस बीच विधानसभा सत्र में सक्रिय नजर आए थे. इस लिहाज से देखें तो इस खबर के बाद बीते विधानसभा सत्र में मौजूद तमाम विधायकों और अन्य लोगों की चिंता बढ़ गई है.
बीते 15 अगस्त के कार्यक्रम में भी वो काफी सक्रिय थे और मेयर रामशरण यादव के इर्दगिर्द उनकी मौजूदगी दिखी थी. अगले ही दिन जब मेयर कोरोना संक्रमित पाए गए तो बिलासपुर विधायक की चिंता भी बढ़ गई और उन्होंने अपना टेस्ट कराया. टेस्ट में निगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली, लेकिन अब फिर से टेस्ट कराने पर वे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर एमएलए की इस बीच की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल, शैलेष पांडेय ने उनके संपर्क में आए लोगों को एहतियात के तौर पर टेस्ट कराने की अपील की है.
पढ़ें-बिलासपुर: नहीं खत्म हो रहा कोरोना संकट, अबतक 25 की मौत
वीआईपी गलियारे में कोरोना
बिलासपुर में इन दिनों हाई प्रोफाइल लोगों में संक्रमण देखा जा रहा है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, हाईकोर्ट के एक जज, पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और उनके भाई, मेयर रामशरण यादव, निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, कलेक्टर और निगम कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सोमवार को बिलासपुर में रिकॉर्ड 121 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पचपेड़ी और लोहर्सी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.