बिलासपुर: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और बेहतर उपचार के लोकर विधायक शैलेश पांडे ने कोविड-19 जिला अस्पताल में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक शैलेश पांडे वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था और लगातार सामने आ रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है. इसके अलावा विधायक शैलेश पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड-19 अस्पतालों में तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, पीड़ितों से निजी अस्पतालों लूट हो रही है. जिसपर विधायक शैलेश पांडे ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: रायपुर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम तैयार करने के दिए आदेश
बैठक में निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए 4 सदस्यीय टीम भी गठित की गई है. विधायक शैलेश पांडे ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि है, निजी हॉस्पिटल की जो मनमानी का आरोप लग रहा है, उसे गंभीरता से लिया जाए. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की एक बड़ी टीम तत्काल तैयार की जाए, जो निजी अस्पतालो में जाकर निरीक्षण करेगी. इस टीम के पास विशेष किट होगा, जो निजी अस्पतालो में जाकर जांच करेगी. साथ ही यह तय करेगी कि, जिन सुविधाओं पर उन मरीज को रखा गया है, वह वास्तव में सही है या नहीं.
मनमानी करने वाले अस्पताल पर होगी कार्रवाई
विधायक शैलेश पांडे ने अधिकारियों से इस बात का भी पता लगाने को कहा कि है, किसी गलत उपचार के कारण मरीजों को लूटा तो नहीं जा रहा है? इस सभी बिंदुओं पर एक जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी है, जिसके आधार पर ऐसे निजी हॉस्पिटल जो कोरोना काल में मनमानी कर रहे हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.