बिलासपुर: कोरोना काल में महापौर रामशरण यादव लगातार शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. निरीक्षण के दौरान मेयर ने लोगों की दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
कोरोना महामारी की वजह से मेयर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने इन दिनों वार्डों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे बुधवार को सिरगिट्टी क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने जाम पड़ी नालियों में सफाई कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए है. महापौर ने इसके अलावा क्षेत्र में पौधरोपण भी किया.
![Bilaspur mayor visiting wards](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8219391_img.jpg)
रतनपुर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, थाना प्रभारी ने बुजुर्ग महिला को पहनाई चप्पल
वार्डों में जलभराव की समस्या
महापौर ने बताया कि नालियों की सफाई न होने की वजह से कई जगहों में पानी भराव की समस्या देखी जा रही थी. जिसके कारण वो पूरे क्षेत्र में घूम-घूमकर कचरे की वजह से बंद पड़ी नालियों की सफाई करवा रहे हैं. पानी भराव की वजह से महामारी फैलने का खतरा है. जिसे देखते हुए वे यहां सफाई करा रहे हैं.
![Bilaspur mayor visiting wards](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8219391_img-1.jpg)
SPECIAL: सूनी न रह जाएं भाइयों की कलाइयां, छुट्टी के दिन भी राखियां पहुंचा रहे हैं डाकिया
मेयर ने बनवाया इस्टीमेट
निरीक्षण के दौरान मेयर ने लोगों की जरूरतों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान मेयर को कुछ जगहों पर नाली नहीं होने और सड़क नहीं होने की शिकायत मिली. जिसके बाद मेयर ने मौके पर ही कार्य का इस्टीमेट बनवाया. जिससे जल्द से जल्द लोगों को एक बेहतर सुविधाजनक बसाहट का फायदा मिल सके.