ETV Bharat / state

bilaspur latest news: बिलासपुर में बिजली चोरी पर बिजली विभाग का एक्शन, बिल नहीं पटाने वालों का कटा कनेक्शन

बिलासपुर में बिजली चोरी से परेशान बिजली विभाग ने बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट डाले हैं. साथ ही बिलासपुर बिजली विभाग ने चोरों को पकड़ने की रणनीति बना ली है. बिजली चोरी पर विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

electricity theft in bilaspur
बिलासपुर में बिजली चोरी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:05 PM IST

बिजली चोरी पर एक्शन

बिलासपुर: बिलासपुर में बिजली चोरी का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसे रोकने के लिए बिलासपुर बिजली विभाग अब रात में चोर पकड़ने निकल रहा है. बिजली चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान विभाग की विजिलेंस टीम रातों में बिजली चोर पकड़ने वार्डों और गलियों के चक्कर लगा रही है. पिछले दिनों वोल्टेज डाउन और अधिक दबाव के कारण कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे. इस तरह के मामलों में हो रहे इजाफे से परेशान बिजली विभाग ने रात में चोर पकड़ने का फैसला लिया है.

5 राज्यों में होती है बिजली सप्लाई: तीन जिलों के बिजली अधिकारियों की टीमें बनाई गई है, जो रात में जांच कर बिजली चोरों पर कार्रवाई करेंगे. छत्तीसगढ़ में बिजली खपत से कही ज्यादा बिजली उत्पादन किया जाता है. छत्तीसगढ़ से देश के 5 राज्यों को बिजली की सप्लाई की जाती है. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य सबसे कम कीमत पर प्रदेशवासियों को बिजली उपलब्ध कराता है. बावजूद इसके बिजली चोर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरोड़ों के नुकसान को रोका जाएगा: लगातार बिजली चोरी की घटना से परेशान विभाग अब रात में चोर को पकड़ने निकल रही है. विजिलेंस टीम बिजली चोरों की तलाश रात में घूम-घूमकर कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि विभाग की इस कार्रवाई से महीने में करोड़ों रुपए के बिजली के नुकसान को रोका जा सकेगा.

बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बकायादरों की लिस्ट तैयार कर रही है. विभाग की टीम बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंच रही है. इस काम में विभाग को बकायेदारों से करोड़ों रुपए की वसूली भी हो रही है. लंबे समय तक बिल जमा नहीं करने और कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर रही है.

इस दौरान विभाग जांच में बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बकायेदारों के बकाए बिल जमा नहीं करने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं, जिससे उपभोक्ता खुद-ब-खुद बिल जमा करने पहुंचेंगे.

बिजली चोरी पर एक्शन

बिलासपुर: बिलासपुर में बिजली चोरी का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसे रोकने के लिए बिलासपुर बिजली विभाग अब रात में चोर पकड़ने निकल रहा है. बिजली चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान विभाग की विजिलेंस टीम रातों में बिजली चोर पकड़ने वार्डों और गलियों के चक्कर लगा रही है. पिछले दिनों वोल्टेज डाउन और अधिक दबाव के कारण कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे. इस तरह के मामलों में हो रहे इजाफे से परेशान बिजली विभाग ने रात में चोर पकड़ने का फैसला लिया है.

5 राज्यों में होती है बिजली सप्लाई: तीन जिलों के बिजली अधिकारियों की टीमें बनाई गई है, जो रात में जांच कर बिजली चोरों पर कार्रवाई करेंगे. छत्तीसगढ़ में बिजली खपत से कही ज्यादा बिजली उत्पादन किया जाता है. छत्तीसगढ़ से देश के 5 राज्यों को बिजली की सप्लाई की जाती है. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य सबसे कम कीमत पर प्रदेशवासियों को बिजली उपलब्ध कराता है. बावजूद इसके बिजली चोर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरोड़ों के नुकसान को रोका जाएगा: लगातार बिजली चोरी की घटना से परेशान विभाग अब रात में चोर को पकड़ने निकल रही है. विजिलेंस टीम बिजली चोरों की तलाश रात में घूम-घूमकर कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि विभाग की इस कार्रवाई से महीने में करोड़ों रुपए के बिजली के नुकसान को रोका जा सकेगा.

बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बकायादरों की लिस्ट तैयार कर रही है. विभाग की टीम बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंच रही है. इस काम में विभाग को बकायेदारों से करोड़ों रुपए की वसूली भी हो रही है. लंबे समय तक बिल जमा नहीं करने और कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर रही है.

इस दौरान विभाग जांच में बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बकायेदारों के बकाए बिल जमा नहीं करने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं, जिससे उपभोक्ता खुद-ब-खुद बिल जमा करने पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.