बिलासपुर: सिंहपुर ट्रेन हादसे के बाद बिलासपुर कटनी रेलवे लाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गई है. दो दिन पहले सिंहपुर स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनें बाधित हो गई है.
सिंहपुर स्टेशन में हुआ था बड़ा हादसा: बुधवार की सुबह बिलासपुर रेल मंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में कोयले से भरी दो माल गाड़ियां आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि, एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और इस हादसे की वजह से इंजन और कोयले में आग लग गई. दोनों माल गाड़ियों के इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. हादसे में लगभग 5 लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और एक लोको पायलट की मौत हो गई थी.
घटना स्थल पर राहत कार्य जारी: हादसे की जानकारी लगते ही बिलासपुर रेल मंडल के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर राहत कार्य चला. लेकिन अभी तक यह रेल लाइन क्लीयर नहीं हो पाई है. हादसे में इंजन के पलटने की वजह से अप, डाउन और मिडिल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. हादसे की वजह से इस रूट पर चलने वाली कई यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई है. रेलवे ने प्रभावित होने वाली यात्री ट्रेनों की सूची जारी की है.
सिंहपुर ट्रेन हादसे की वजह से प्रभावित ट्रेनों की सूची
- 21 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 21 अप्रैल को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को बीच में किया गया गया रद्द
- 21 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी.
- 21 अप्रैल को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और अम्बिकापुर के मध्य चलेगी.
- 21 अप्रैल को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी.
- 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी. इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से दूसरी रैक ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी.
- 21 अप्रैल को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
- 21 अप्रैल को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 21 अप्रैल को दुर्ग से चली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
- 21 अप्रैल को रायपुर से चली ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी.