ETV Bharat / state

बिलासपुर: तबलीगी जमात और कोरोना टेस्ट सेंटर जैसे कई मुद्दों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई - तबलीगी जमात

बिलासपुर हाईकोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई हो रही है. कोरोना के मुद्दे पर चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पीपी साहू की डिविजन बेंच में सुनवाई होनी है.

bilaspur-high-court-hearing-on-many-issues
बिलासपुर हाईकोर्ट में कई मुद्दों पर हेगी सुनवाई
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:53 AM IST

बिलासपुर: हाईकोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होने जा रही है. इसमें कोरोना और तबलीगी जमात का मुद्दा भी शामिल है. चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पीपी साहू की बेंच में इसपर सुनवाई होनी है.

रायपुर के लॉ स्टूडेंट ने कोरोना वायरस को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था. जिसपर संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस ने पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था. इस मूल याचिका के साथ कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर हस्तक्षेप याचिकाएं भी दायर की हुई हैं, जिनमें तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ मामला, लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा राज्य के लोगों पर बल प्रयोग का मामला और बिलासपुर में कोरोना टेस्ट सेंटर को बनाए जाने जैसे मामले शामिल हैं.

बड़ी राहत: हाईकोर्ट समेत सभी लोअर कोर्ट की गर्मी की छुट्टियां रद्द

इन सब के अलावा मिड-डे-मील और मनरेगा मजदूरों का मामले पर भी आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही सालाना कैलेंडर के मुताबिक 18 मई से 12 जून तक घोषित हाईकोर्ट समेत सभी लोअर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दी गई हैं. इन छुट्टियों को नए मामलों के साथ-साथ 5 साल से अधिक पुराने मामलों के निराकरण के लिए उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही उन वकीलों के लिए हाईकोर्ट परिसर में हेल्पडेस्क खोलने का फैसला लिया गया है, जो मामलों की ई-फाइलिंग करने में असमर्थ हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन में हाईकोर्ट समेत तमाम निचली अदालतों में काम ठप पड़ा है. केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

बिलासपुर: हाईकोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होने जा रही है. इसमें कोरोना और तबलीगी जमात का मुद्दा भी शामिल है. चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और जस्टिस पीपी साहू की बेंच में इसपर सुनवाई होनी है.

रायपुर के लॉ स्टूडेंट ने कोरोना वायरस को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था. जिसपर संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस ने पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था. इस मूल याचिका के साथ कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर हस्तक्षेप याचिकाएं भी दायर की हुई हैं, जिनमें तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ मामला, लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा राज्य के लोगों पर बल प्रयोग का मामला और बिलासपुर में कोरोना टेस्ट सेंटर को बनाए जाने जैसे मामले शामिल हैं.

बड़ी राहत: हाईकोर्ट समेत सभी लोअर कोर्ट की गर्मी की छुट्टियां रद्द

इन सब के अलावा मिड-डे-मील और मनरेगा मजदूरों का मामले पर भी आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही सालाना कैलेंडर के मुताबिक 18 मई से 12 जून तक घोषित हाईकोर्ट समेत सभी लोअर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दी गई हैं. इन छुट्टियों को नए मामलों के साथ-साथ 5 साल से अधिक पुराने मामलों के निराकरण के लिए उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही उन वकीलों के लिए हाईकोर्ट परिसर में हेल्पडेस्क खोलने का फैसला लिया गया है, जो मामलों की ई-फाइलिंग करने में असमर्थ हैं. कोरोनावायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन में हाईकोर्ट समेत तमाम निचली अदालतों में काम ठप पड़ा है. केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.