बिलासपुर : भीमा मंडावी की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने हत्या की जांच का जिम्मा NIA को सौंप दिया है. साथ ही राज्य शासन को 15 दिनों के अंदर मामले से जुड़े सारे दस्तावेज NIA को सौंपने के आदेश दिए हैं.
जस्टिस सामंत की कोर्ट ने मामले में NIA की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है. इससे पहले 25 जून 2019 को हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस की जांच पर रोक लगा दी थी.
पढ़े:छत्तीसगढ़ कांग्रेस को झटका, अरुण उरांव ने रांची में थामा भाजपा का दामन
दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी.