बिलासपुर: बिलाईगढ़ अधिवक्ता संघ द्वारा सारंगढ़ को जिला बनाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई आगे के लिए टल गई है. इस मामले में सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति का मामला: पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से मिली राहत
बिलाईगढ़ ने अपना अभ्यावेदन पेश किया
राज्य सरकार ने सारंगढ़ को जिला बनाने की अधिसूचना जारी की थी, इसका विरोध करते हुए अधिवक्ता संघ, बिलाईगढ़ ने अपना अभ्यावेदन पेश किया था. इस पर शासन ने कोई जवाब नहीं दिया, तब बिलासपुर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई हो रही है. याचिका में कहा गया है कि सरकार ने कोई कारण नहीं बताया है कि इसी जगह को नए जिले के लिए किस आधार पर चुना गया.