बिलासपुर: एक बार फिर कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बिलासपुर जिले का स्वास्थ विभाग हाई अलर्ट हो गया है. CMHO ने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं.राज्य शासन से मिले आदेश के बाद ट्रेन के जरिए दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र से आनेवाले हर यात्री की जांच के लिए रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को तैनात कर दिया है.
CMHO ने जारी किया निर्देश
कोरोना वैश्विक महामारी का असर एक बार फिर बिलासपुर जिले में दिखने लगा है. तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन ने विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. भारत के कुछ राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे राज्यों में कोरोना ने पैर पसारना दोबारा शुरू कर दिया है. लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ध्यान में रखते हुए कुछ जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. एक बार फिर लॉकडाउन लगने की बात भी लोगों की नींद उड़ा रही है.
CORONA UPDATE: 8 जिले में एक भी नया केस नहीं, 31 मार्च तक सख्ती, जांच बढ़ाने के निर्देश
नियमों के पालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग का अमला धरातल पर उतर गया है. इसके अलावा जहां-जहां कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे. उसे स्वास्थ्य विभाग चिन्हित कर विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश भी जारी किया गया है. भारत में एक ओर लगातार वैक्सीनेशन का दौर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना की लहर भी बढ़ती जा रही है. बिलासपुर में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है.