बिलासपुर : असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बिलासपुर में प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिस्सा लेने के लिए बिलासपुर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद अब जिले के सभी 6 विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी एक साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गुरुवार 26 अक्टूबर को बीजेपी प्रत्याशी रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद जिले के 6 विधानसभा के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
हिमंता बिस्वा सरमा सभा को करेंगे संबोधित : रैली से पहले हिमंता बिस्वा आमसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी ने हिमता बिस्वा सरमा को स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल करने के लिए मैदान में उतारा है. लगातार हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ में दौरा करके बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भर रहे हैं.
90 विधानसभा में घोषित हुए उम्मीदवार : बीजेपी की आखिरी सूची बुधवार को जारी हुई है. 90 विधानसभाओं में पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जिले के 6 विधानसभा के प्रत्याशी गुरुवार को रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई रैली के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
आपको बता दें कि भाजपा लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से जनता तक पहुंच रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रचार कर रही है. बीजेपी ने देशभर से स्टार प्रचारकों को छत्तीसगढ़ बुलाया है.साथ ही साथ जनता से सरकार बदलने की अपील की जा रही है.