बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार 1 मार्च को सदन में बजट पेश करेगी. सीएम भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे. सीएम के इस बजट को लेकर प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर को भी खासी उम्मीदें हैं. आगामी बजट को लेकर बिलासपुर जिला और बिलासपुर संभाग में आमोखास की उम्मीदों को ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की है.
- तारबाहर में 4 लेन ओवरब्रिज की मांग
- स्मार्ट सिटी के नाम पर बजट में विशेष प्रावधान
- बिलासपुर तखतपुर मुख्यमार्ग में 6 लेन सड़क की जरूरत
- स्वास्थ्य सेवाओं का सफल क्रियान्वयन
- स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
- मेडिसिन मैनेजमेंट पर बल
- अरपा नदी के सौंदर्यीकरण पर व्यापक मद मिले
- शहर में और अस्पताल की दरकार
- स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार
- शहर के बाहर आउटर रिंग रोड की सुविधा
- पार्किंग,गार्डेन,खेल मैदान,शैक्षणिक सुविधा मिले
- स्कूल कालेजों की संख्या में वृद्धि हो
- शैक्षणिक स्तर में सुधार और विश्वविद्यालयों का विस्तार हो
- पेयजल संकट के लिए दूरगामी योजना बने
- अमृत मिशन योजना का जल्द क्रियान्वयन हो
- निगम के विस्तार के बाद नए क्षेत्रों के विकास के अत्यधिक मद
- स्थानीय स्तर पर रोजगार
- संभागस्तरीय अस्पताल का निर्माण
- आधारभूत संरचनाओं का विकास
- बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 सी बनाने की घोषणा की मांग
- जिले में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम
इसी तरह संभाग के मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भी स्थानीय स्तर पर आम लोगों की कुछ कॉमन डिमांड है.
कोरबा के लोगों की मांग
- कोरबा जिले में पेयजल एक बड़ी समस्या है .
- बजट के माध्यम से पेयजल संकट पर व्यापक मद की आवश्यकता है
- कोरबा में नए टीपी नगर के विस्तार के लिए भी बजट से काफी उम्मीदें हैं.
- प्रदूषण कंट्रोल पर भी व्यापक योजना बनाने की मांग
- स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन अस्पतालों के विस्तार की मांग
गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोगों की उम्मीदें
नवोदित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोग स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार, स्कूल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के पुनर्निर्माण जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर बजट पर नजर टिकाए हुए हैं.
रायगढ़ के लोगों की मांग
रायगढ़ जिले में भी आम लोग स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, पेयजल संकट को दूर करने और शैक्षणिक संस्थानों में वृद्धि को लेकर सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं.
जांजगीर चांपा जिले के लोगों की मांग
जांजगीर-चांपा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण एक बड़ा मुद्दा है. जिला मुख्यालय का सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और सफल क्रियान्वयन को लेकर बजट से उम्मीद कर रहे हैं. यहां स्थानीय स्तर पर नौकरी की मांग भी पुरानी है. पलायन एक बड़ी समस्या है.