बिलासपुर: शहर में अलग-अलग तरीकों से वीडियो बनकर वायरल करने का चस्का युवाओं का लग गया है. कभी मारपीट तो कभी तलवार से केक काटते हुए. हद तो तब हो गई जब केंद्रीय जेल के सामने से औजार पकड़े युवक का बनाया हुआ वीडियो वायरल हुआ. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों को गिरफ्तार किया था. अब इसके बाद बिलासपुर में नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. मंगलवार को इस मामले में भी पुलिस ने युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
बीच सड़क गाना बजाकर मचा रहे थे हुड़दंग: सिविल लाइन क्षेत्र के बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे के तिफरा ओवरब्रिज में देर रात युवकों के द्वारा हुडदंग मचाते एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सड़क जाम कर युवकों का ग्रुप बीच सड़क पर गाना बजाकर नाच रहा है. दर्जनभर से ज्यादा युवक इस वीडियो में हुडदंग मचाते नजर आ रहें हैं. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नवीन तिवारी नाम के युवक सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
Bilaspur Latest News: युवक को मिली बिलासपुर शहर छोड़ने की धमकी, केस दर्ज
पहले भी वायरल हुआ था हिस्ट्रीशीटर की पिटाई वाला वीडियो: सितंबर 2022 में सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक युवक को दो अन्य युवक लात घूसे, स्टिक और लकड़ी के बैट से पीटते दिख रहे थे. पुलिस जांच में पता चला कि जेल से छूटने के बाद सकरी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने रोड पर दोनों युवकों के साथ रंगदारी करते हुए विवाद किया था, जिस पर दोनों युवकों ने उल्टे ही उसकी पिटाई कर दी. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का था.
सेंट्रल जेल के सामने तलवार लहराकर बनाई थी रील: सिविल लाइन क्षेत्र के केंद्रीय जेल के सामने दिसंबर माह में तीन युवकों ने गेट के सामने हवा में लहराते तलवार पकड़कर वीडियो बनाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया था.