ETV Bharat / state

Murder In Bilaspur: बिलासपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, खौफनाक तरीके से हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार - सिरगिट्टी थाना

Murder In Bilaspur: बिलासपुर में हाल ही में एक शख्स का शव खून से लथपथ पाया गया था. मामले में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश की. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक शख्स से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder In Bilaspur
बिलासपुर में हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2023, 8:36 PM IST

बिलासपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर:बिलासपुर के सिरगिट्टी पुलिस ने हाल ही में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार से वारकर हत्या को अंजाम दिया था. खोजी कुत्तों की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंची.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. कोरमी गांव में 25-26 सितंबर की दरम्यानी रात को सुखनंदन धूरी की कुर्सी पर बैठे लाश मिली थी. शव के आसपास खून ही खून था. किसी ने बड़ी बेरहमी से खौफनाक तरीके से हत्या को अंजाम दिया था. मृतक के छोटे भाई रघुनंदन ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर मामले में FIR दर्ज कराई थी.

पुलिस ने संदेहियों से की पूछताछ: जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि सुखनंदन के गले में धारदार हथियार से कई बार वार किया गया है. पूरे मामले में पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली. इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही टीम गठित कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

कोरमी गांव में सुखनंदन नाम के शख्स का शव खून से सना पाया गया. जांच के दौरान एक संदेही से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.- राजेंद्र जयसवाल, एएसपी

ETV Bharat News Impact : भिलाई में हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी मदद, संविदा नौकरी के साथ मिला मुआवजा
Double Murder In Jashpur: जशपुर में जमीन विवाद में डबल मर्डर, भतीजे ने चाची को कुल्हाड़ी से मारा तो चाचा ने भतीजे पर किया वार
Young Man killed : धमतरी के दोनर गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग ने मामूली विवाद में ली जान

इस बीच पुलिस को गांव के ही एक शख्स पर संदेह हुआ. पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि सुखनंदन आए दिन शराब के नशे में उसके परिवार से गाली-गलौज करता था. गलत व्यवहार करता था. जब बात बर्दास्त से बाहर हो गई. तब उसने लोहे के चॉपड़ और रॉड से वार कर सुखनंद की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और खून से सना शर्ट पैंट बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.

बिलासपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर:बिलासपुर के सिरगिट्टी पुलिस ने हाल ही में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार से वारकर हत्या को अंजाम दिया था. खोजी कुत्तों की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंची.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. कोरमी गांव में 25-26 सितंबर की दरम्यानी रात को सुखनंदन धूरी की कुर्सी पर बैठे लाश मिली थी. शव के आसपास खून ही खून था. किसी ने बड़ी बेरहमी से खौफनाक तरीके से हत्या को अंजाम दिया था. मृतक के छोटे भाई रघुनंदन ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर मामले में FIR दर्ज कराई थी.

पुलिस ने संदेहियों से की पूछताछ: जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि सुखनंदन के गले में धारदार हथियार से कई बार वार किया गया है. पूरे मामले में पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली. इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही टीम गठित कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

कोरमी गांव में सुखनंदन नाम के शख्स का शव खून से सना पाया गया. जांच के दौरान एक संदेही से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.- राजेंद्र जयसवाल, एएसपी

ETV Bharat News Impact : भिलाई में हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी मदद, संविदा नौकरी के साथ मिला मुआवजा
Double Murder In Jashpur: जशपुर में जमीन विवाद में डबल मर्डर, भतीजे ने चाची को कुल्हाड़ी से मारा तो चाचा ने भतीजे पर किया वार
Young Man killed : धमतरी के दोनर गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग ने मामूली विवाद में ली जान

इस बीच पुलिस को गांव के ही एक शख्स पर संदेह हुआ. पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि सुखनंदन आए दिन शराब के नशे में उसके परिवार से गाली-गलौज करता था. गलत व्यवहार करता था. जब बात बर्दास्त से बाहर हो गई. तब उसने लोहे के चॉपड़ और रॉड से वार कर सुखनंद की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और खून से सना शर्ट पैंट बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.