बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग मामलों के चोरी में शामिल आरोपी सहित उसकी मां को भी चोरी का समान रखने पर गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक चोरी करने के बाद नागपुर फरार हो गया था, जिसकी ताक में पुलिस पिछले कई दिनों से थी. आरोपी के होली मनाने के लिए घर आने की जानकारी होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
सूने घरों को निशाना बनाता था आरोपी: सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि "संपत्ति संबंधी अपराध के 3 मामलों का निराकरण हुआ है. इसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आरोपी सूने घरों का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. वहीं आरोपी की मां युवक के द्वारा चोरी कर लाए समान को रखा करती थी. इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है."
यह भी पढ़ें- Theft accused arrests : बेमेतरा में चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
तीन अलग अलग चोरियों की हुई थी शिकायत: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महर्षि रोड मंगला के रहने वाले दीपक ने 28 जनवरी 2022 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक घर में रखे 40 हजार नगद सहित सोने का झुमका, चांदी की पायल किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है. दूसरे मामले में 28 फरवरी 2022 को लीना अग्रहरि नाम की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी स्कूटी शिव प्लाजा मंगला की पार्किंग चोरी हो गई है. तीसरे मामले में 21 फरवरी 2022 को प्रगति विहार, नेहरू नगर के सूने मकान से नगद रकम और कुछ समान की चोरी हुई थी.
चोर की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस: मामले में पुलिस चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि डबरीपारा सरकंडा के रहने वाले राहुल पासी नामक युवक ने चोरी के समान को अपनी मां छाया पासी पति संतोष पासी को दिया है. इस पर पुलिस ने महिला के घर दबिश दी, जिसके पास से एक 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 जोड़ी चांदी की पायल सहित सभी मामले में चोरी की समान बरामद हुए. पुलिस ने छाया पासी और राहुल पासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.