बिलासपुर: जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे निजात अभियान के दौरान सरकंडा और बेलगहना चौकी अंतर्गत गांजा की बिक्री करने वाले 4 गांजा आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकंडा पुलिस के अधिकारी फैजुल शाह ने बताया कि "सूचना मिली थी कि 10 किलो गांजा के साथ तीन लोग अपने बोलेरो वाहन सीजी 4 एचएस 1690 में गांजा तस्करी कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस बोलेरो की तलाश में जुट गई. तभी आरोपियों को पुलिस होने की भनक लग गई और जिसपर वो लोग पुल पर ही अपना गाड़ी को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया."
जब्त गांजे की कीमत 6 लाख रुपए : पुलिस ने बताया कि "पकड़े गए युवक से पूछताछ किया तब आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र टंडन और मुरेठी बताया. इसके अलावा आरोपियों में पसुनजीत और धरसीवा के रहने वाले रामसाय पटेल भी शामिल थे. इनके कब्जे से 10 किलो गांजा जिसकी तकरीबन कीमत 6 लाख है और इसके अलावा बोलेरो गाड़ी और मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है."
यह भी पढ़ें: bilaspur crime news नकली पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
दूसरे मामले में 70 हजार का गांजा जब्त: कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी मे गांजा सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे 5 किलो गांजा पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की है.हेमंत सिंह चौकी प्रभारी बेलगहना को मुखबिर से सूचना मिली की टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति गाजा बिक्री करने ग्राहक की तलाश में खड़ा है. इसपर पुलिस टीम बनाकर टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. पुलिस ने आरोपी से पांच किलो गांजा जब्त किया. जिसकी बाजार में कीमत 70 हजार रूपये बताई गई. बिलासपुर में गांजा तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ के कई शहरों से गांजा तस्करी की खबरें सामने आती है. उस पर कार्रवाई भी होती है. लेकिन अबतक पूरी तरीके से इसे रोकने में कामयाबी नहीं मिली है.